पण्डित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज ज्वालापुर में प्रथम आई खुशी राणा! हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक !
पण्डित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज ज्वालापुर की छात्रा खुशी राणा ने बी ए एल एल वी की तृतीय सेमेस्टर में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता पिता एवम कॉलेजका नाम रोशन किया! स्कूल की प्रिंसपल शीतल तिवारी ने ट्रॉफी भेंट कर छात्रा खुशी राणा को सम्मानित कर उत्साह वर्धन किया साथ उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और सच्ची निष्ठा एवम लगन प्रत्येक व्यक्ति को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में कारगर साबित होती है ,, खुशी राणा के माता पिता भी इस ख़बर को सुनकर बेहद खुश नजर आए साथ ही उनके पिता मुकेश राणा ने कहा कि उपरोक्त लॉ कॉलेज ज्वालापुर में स्थिति है साथ अनुशासन, एवम शिक्षा में अद्वितीय सेवाएं प्रदान करने वाला पहला लॉ कॉलेज है ,, जहां पर विधि विशेषज्ञों द्वारा छात्रों को कानून की विस्तृत जानकारी हासिल कराई जाती है! खुशी राणा को तृतीय वर्ष में प्रथम स्थान पाने से प्राप्त सम्मान उसके भविष्य का मार्गदर्शन साबित होगा ! पत्रकार प्रेस एसोसियेशन के उत्तराखंड अध्यक्ष शिवाकांत पाठक ने श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाली खुसी राणा को अनन्त बधाइयां प्रदान कर उसके स्वर्णिम भविष्य की कामना की है!
Comments
Post a Comment