आई पी एस अजय सिंह के कुशल नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस अब नंबर वन! हरिद्वार!
( अजय सिंह द्वारा चार्ज संभालते ही अपराधिययों के लिए बज गई थी खतरे की घंटी )
संपादक शिवाकांत पाठक!
(आई पी एस अजय सिंह का शख्त रुख देख तमाम नकाब पोस हो रहे हैं उजागर )
( पूरी निष्ठा के साथ एस एस पी अजय सिंह के निर्देशों का अनुपालन कर रही है हरिद्वार पुलिस )
अनुज्ञापी के पार्टनर त्रिवेंद्र सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज
शराब के अवैध भण्डार पर हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्यवाही
पुलिस टीम के छापे पर अवैध रूप से स्टोर की गई शराब का जखीरा बरामद, अनुमानित कीमत 06 लाख के करीब
एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि शराब ठेकेदार तय नियम के मुताबिक ही करें काम, गलत पाए गए तो होगी सख्त कार्यवाही
अंग्रेजी शराब के अलग स्थान पर अवैध भण्डारण के संबंध में मुखबिर द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस टीम ने एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर सम्बन्धित स्थल/दुकान पर छापेमारी करते हुए दिनांक 17.06 23 को मौके से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब व बीयर बरामद की।
बड़ी अन्नेकी बगीचे के पास तिराहे पर शटर खुली दुकान से शराब बरामद होने पर मौके पर उपस्थित दुकान मालिक मुकेश पुत्र नकली राम निवासी बड़ी अनेकी द्वारा उक्त शराब औरंगाबाद इंग्लिश वाइन शॉप की होना बताया एवं उक्त वाइन शॉप की अनुज्ञापी श्रीमती मधु शर्मा निवासी जगजीतपुर कनखल के पार्टनर त्रिवेन्द्र सिंह रावत को मौके पर बुलाया गया।
त्रिवेन्द्र रावत द्वारा भण्डारण के सम्बन्ध में कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने पर मौके पर उपस्थित पुलिस टीम द्वारा शराब की सूची तैयार की गई। विभिन्न मार्का की कुल 165 पेटी अंग्रेजी शराब व बीयर को सुरक्षा दृष्टि से थाना सिड़कुल लाया गया।
पुलिस टीम में एस एस आई शहजाद अली, ए एस आई चन्द्रमोहन, कांस्टेबल नरेन्द्र राणा,सुनील तोमरशामिल रहे !
Comments
Post a Comment