थानेदार का दिल विवाहिता पर आ गया ! पीलीभीत उत्तर प्रदेश!
जनपद पीलीभीत थाना घुंघचाई थाना प्रभारी राजेंद्र सिरोही पर मुकदमा दर्ज किया गया है। थानेदार साहब ने खाकी को किया एक बार फिर शर्मसार।
विवाहिता की सुंदरता पर फ़िदा हुए थाना प्रभारी ने प्यार का इज़हार करने में देर नहीं लगाई !
एसओ साहब ने प्यार का इज़हार करते हुए अपने दिल की बात विवाहिता को बताई , तो यह बात सुनकर महिला का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया ,एसओ साहब ने महिला को फर्जी मामले में जेल भेजने की धमकी दी, और कहा कि तुम सिर्फ मेरी हो, किसी ओर की हो नही सकती इसी के साथ साथ एसओ साहब ने महिला संग अश्लील बाते भी शुरू कर दी ,महिला ने अपना दुखड़ा एसएसपी बरेली को सुनाया ऑडियो भी कप्तान साहब को सौंपी गई, जिसके बाद संबंधित थानेदार के खिलाफ़ बारादरी थाने में मुकदमा दर्ज कर उसको सस्पेंड कर दिया गया ,आरोपी थाना प्रभारी पीलीभीत में तैनात बताए गए हैं।।
Comments
Post a Comment