हांथी का दिखावटी दांत साबित हो रहा है पोस्ट ऑफिस! नवोदय प्रवेश!
स. सम्पादक शिवाकांत पाठक!
आज़ादी के बाद भारत के कुछ सरकारी महकमों का तो भगवान् ही मालिक है सरकार किस बात पर जनता को सुविधाएं देने का वायदा करती है इसका जीता जागता उदाहरण आपके सामने प्रस्तुत है ,, आप गौर से देखिए यह नवोदय नगर हरिद्वार वार्ड नंबर तेरह का पोस्ट ऑफिस है जिसे यहां लाने के लिए तमाम वीर,साहसी, कर्मठ, लगनशील, कर्तव्यनिष्ठ, विकास पुरुषों, समाज सेवियों ने जी जान लगा दी ,, लेकिन वही खोदा पहाड़ और निकली चुहिया,, वाली कहावत चरितार्थ हो रही है,, इस यह पोष्ट ऑफिस ख़ुद तमाम तरह की बीमारियों का शिकार हो गया है तो आम लोगो की सेवा कैसे कर सकता है,, इस पोस्ट ऑफिस में एक माह से प्रिंटर खराब है,, किडनी नहीं मैं प्रिंटर की बात कर रहा हूं ,, क्यों कि पोस्ट ऑफिस अभी युवा है तो किडनी खराब कैसे हो सकती है,, लेकिन प्रिंटर का ट्रीटमेंट कब होगा कैसे होगा यह बात भगवान पर छोड़ देना ही बुद्धिमानी होगी!
Comments
Post a Comment