कावड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु हरिद्वार प्रशासन शख्त! हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक!
( दिशा निर्देश देते एस डी एम पूरन सिंह राणा )
हरिद्वार धरम नगरी में विश्व के पर्यटक आकर स्वयं को धन्य समझते हैं साथ ही कुंभ मेला हो या फिर कावड़ यात्रा ,, धरम नगरी के लिए एक चुनौती के रुप में जनपदीय अधिकारीयों के सामने सुरसा की तरह मुंह फैला कर खड़ी नजर आती है,, इस कड़े वक्त पर जनपदीय अधिकारीयों को अग्नि परीक्षा की तरह बेहद मुस्किल दौर से गुजरना पड़ता है,, लेकिन कर्तव्य निष्ठा पूर्वक अपने फर्ज को अंजाम देने वाले जिम्मेदार अधिकारी सकुशल निर्विघ्न रूप से धार्मिक पर्वों को सम्पन्न कराते हैं,,,
आज दिनांक 16.06.2023 को आगामी कावड़ मेला को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत एसडीएम सदर हरिद्वार, क्षेत्राधिकारी नगर सहित जिला पंचायत हरिद्वार के अधिकारी, एसडीओ, बिजली विभाग, जल संस्थान, वन विभाग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से चंडी घाट से चिड़ियापुर तक सड़क पानी, बिजली, पार्किंग, वन विभाग से संबंधित आवश्यकताओं के संबंध में राजमार्ग, नहर पटरी आदि का भौतिक निरीक्षण कर पायी गई कमियों को शीघ्र दुरुस्त करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
Comments
Post a Comment