आबकारी विभाग की टीमें कामयाबी की ओर अग्रसर! हरिद्वार!
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
ज़िला आबकारी आधिकारी एवम् डिप्टी कमिश्नर प्रभा शंकर मिश्रा के कुशल निर्देशन में लक्सर आबकारी इंस्पेक्टर खजान सिंह सिपाही अंकित, सुरेंद्र ने प्रह्लादपुर
और हस्त मौली के पास भारी मात्रा में करीब 800 किलो ग्राम लहन नष्ट कर दो भट्टियां तोड़ी गई,, आप को बताते चलें कि प्रभा शंकर मिश्रा के कुशल नेतृत्व में जनपद हरिद्वार में बिजली की फुर्ती के साथ अचानक आबकारी विभाग की टीमें जंगलों में पहुंच कर अवैध शराब के विरुद्ध अभियान को सफल बनाने हेतु क्रियाशील हैं जिससे कि इस अवैध कारोबारियों में दहशत का माहौल देखने को मिला साथ ही राजस्व वसूली में जनपद हरिद्वार आबकारी विभाग की चुस्ती के कारण नम्बर वन पर रहा!
Comments
Post a Comment