Posts

Showing posts from April, 2023

जनता के साथ घोर अत्यचार पर फफक कर रो पड़ी धरम नगरी हरिद्वार,,,जिलाधिकारी से मांग???

Image
स.संपादक शिवाकांत पाठक ! ( धरती पर अत्याचार जब भी बढ़ा है तब तब इतिहास ने खुद को दोहराया है ) यह हरिद्वार है जिसे धरम नगरी के नाम पर जाना जाता है यहां विष्णु पदी मां गंगा का औतरण हुआ था ,, भागीरथ ने घोर तपस्या करके भगवान शंकर को प्रसन्न किया,, यहां पर सूत जी ने साठ हजार ऋषि मुनियों को श्री मद भागवत कथा सुनाई थी,, लेकिन आज यह धन कमाने का एक केंद्र बन चुका है , आम जनता की जेबों पर कुछ शराब ठेकेदारों के इशारे पर जिसमे कि संबंधित विभाग की अहम भूमिका है,, डांका डालने का उपक्रम जारी है क्यों,, जिस गलत कार्य से तमाम लोग दुख महसूस करें क्या वह कार्य सही है ,, गौर से देखिए इस विडियो को जो कि वर्तमान समय की वह सच्चाई बयान कर रहा है जिसकी कल्पना भी कभी की नहीं गई होगी,, मैन हाइवे के पास रानी पुर झाल शराब ठेके का एक वीडियो जोरो से वायरल हो रहा है जिसमें एक उपभोकता के साथ शराब ठेके का सेल्स मैन मारपीट गाली गलौज कर रहा,, क्यो कि उपभोकता एम आर पी सी ज्यादा वसूली का विरोध कर रहा है ,, यहां पर खास ध्यान देने वाली बात तो यह है कि एक ओर आबकारी अधिकारी हरिद्वार पत्रकारों से बातचीत के दौरान वीडियो में कह र...

चर्चा का विषय बने खनन में लिप्त ट्रेक्टर,, आखिर क्यों ? हरिद्वार!

Image
  कुछ जिम्मेदार विभाग जमीर का सौदा करने में पीछे नहीं हटते,, अभी कुछ दिनों पूर्व की बात है कि स्टेट नदी में खनन की सूचना बार बार प्रकासित होने पर मजबूरहोकर खनन आधिकारी को मौके पर जाना पड़ा और खनन में लिप्त पांच ट्रेक्टर ट्राली को पकड़ा और थाने की निगरानी में नुमाइश के तौर परखड़े करवा दिए हालांकि मुकदमे की कार्यवाही उचित नहीं समझी क्यो कि रहम दिल अधिकारियो को दया आ ही जाती है और इसके बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान खनन आधिकारी कहते हैं कि बारह लाख रूपए का जुर्माना कर दिया गया है,, लेकिन अभी तक ऐसा कुछ भी समझ नहीं आया बल्कि कुछ कथित पत्रकार और खनन माफिया ऐसा कहते देखे जा रहें हैं कि शाम तक ट्रेक्टर छोड़ दिए जाएंगे , गौर से सुनिए खनन आधिकारी क्या कहते हैं 👇 कह रहे हैं कि बारह लाख रूपए का जुर्माना कर दिया गया है लेकिन यह सिर्फ जुबानी है,, यह बात और है कि यदि जुर्माना वसूला जाता तो राजस्व का फायदा होता और यादि रहम किया गया तो स्वयं का फायदा होने के अनुमान है,, श्री मान जिलाधिकारी हरिद्वार से मांग है कि इस मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए कड़े कदम उठाए जाएं ताकि अवैध खनन पर रोक लग सके!...

राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन! हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक !!  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी की सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में अखिल भारतीय असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद माननीय श्री डॉ उदित राज जी के निर्देशानुसार केकेसी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री श्री  सुशील राठी जी के नेतृत्व में एवं अमन कुमार पालीवाल प्रदेश उपाध्यक्ष के संयोजन में सेक्टर वन बीएचईएल हरिद्वार में गांधी जी की मूर्ति के सामने धरना प्रदर्शन किया गया धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए श्री सुशील राठी जी  ने कहा कि केंद्र की तानाशाह मोदी सरकार ने श्री राहुल गांधी जी के भारत जोड़ो यात्रा के बाद बढ़ती हुई लोकप्रियता से बोखला कर नाजायज तरीके से श्री राहुल गांधी जी की सदस्यता को षडयंत्र पूर्वक रद्द कर दिया है क्योंकि केंद्र सरकार के पास संसद में पूछे गए राहुल गांधी जी के प्रश्नों का कोई उत्तर नहीं था श्री राहुल गांधी जी ने किसी जाति विशेष का कोई अपमान नहीं किया है इसलिए कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार की जन विरोधी और तानाशाही नीतियों का लगाता...

सावधान,, एम आर पी से ज्यादा वसूली का विरोध किया तो होगी पिटाई! रानीपुर झाल हरिद्वार!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! मैन हाइवे के पास रानी पुर झाल शराब ठेके का एक वीडियो जोरो से वायरल हो रहा है जिसमें एक उपभोकता के साथ शराब ठेके का सेल्स मैन मारपीट गाली गलौज कर रहा,, क्यो कि उपभोकता एम आर पी सी ज्यादा वसूली का विरोध कर रहा है ,,यहां पर खास ध्यान देने वाली बात तो यह है कि एक ओर आबकारी अधिकारी हरिद्वार पत्रकारों से बातचीत के दौरान वीडियो में कह रहे है की ओवर रेटिंग पर सख्त कार्यवाही की जायेगी,, वहीं दूसरी ओर खुले आम जनता की जेबों पर डांका डालने वाले शराब ठेके के सेल्स मैन विरोध कर्ता के साथ अभद्रता करते नजर आ रहे हैं,विडियो को देख कर लगता है कि जैसे कानून नियम जैसी कोई भी चीज नहीं रह गई है  आबकारी विभाग सबकुछ जान कर भी अंजान बनने का नाटक कर रहा है,,आखिर कब तक चलेगा यह खुले आम लूट का नंगा नाच ,, जब तक दबंगी के बल पर जनता से वसूले जाते रहेंगे ओवर रेटिंग के मामले में नाजायज पैसे ,, साथ ही कौन सुनेगा खुले आम लूट की शिकार जनता की आवाज़ !

135 की बियर 140 की ,, क्या यही है शराब का सष्तीकरण? हरिद्वार!

Image
संपादक शिवाकांत पाठक! हरिद्वार में जगह जगह पर इंगलिस शराब ठेके हों या फिर देशी ओवर रेटिंग का मामला इस समय जोरों पर है जिसके चलते संबंधित विभाग की कार्यव्य निष्ठा पर सवालिया निशान लगा हुआ है,,  अभी हाल ही में रावली महदूद स्थित अंग्रेजी शराब ठेके पर 135 रुपए की बियर 140 रुपए में दी गई ,,लेकिन गौर से देखिए आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी केबल यह कह कर पल्हड़ा झाड़ लेते हैं कि शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जायेगी ,, लेकिन कार्यवाही होते कहीं भी नजर नहीं आती,,  यह है जनता की जेब पर दिन दहाड़े डाका डालने का उपक्रम जो कि बिना विभागीय शय के नामुमकिन ही नहीं बल्कि असंभव है इस संबंध में भुक्त भोगी को माननीय उपभोकता न्यायालय की शरण में जानें के लिए विवश होना पड़ा ,क्यो कि सिस्टम में कहीं न कहीं जरूर गड़बड़ी है ,,  आप को बताते चलें कि उत्तराखंड के सी एम श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने कैबिनेट में एक आदेश शराब सस्ती करने को लेकर किया था,, जिसे अभी तक हरिद्वार में अमली जामा नहीं पहनाया जा सका  यहां आज भी पुराने  दामों पर शराब बेंची जा रही है साथ ही ओवर रेटिंग आखिर क्यों?? आम जनत...

खनन विभाग, हरिद्वार की कार्यवाही में एक स्टोन क्रेशर व दस टायरा ट्रक सीज। हरिद्वार!

Image
  ( हरिद्वार खनन आधिकारी की सख्ती से खनन माफियायों में दहशत का माहौल) संपादक शिवाकांत पाठक!       जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के क्रम में  जिला खनन आधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में अवैध खनन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, जिसके क्रम में जनपद में अवैध खनन व परिवहन की शिकायत पर खनन विभाग लगातार एक्टिव है। आज सुबह गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि भोगपुर स्थित एक स्टोन क्रेशर द्वारा कल रात को मनमाने ढंग से अवैध खनन कर उपखनिज जमा किया गया है, जिसमें खान अधिकारी हरिद्वार द्वारा खान निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम बनाकर औचक निरीक्षण करवाया गया, जिसमें मौके पर कच्चा माल जमा पाया गया, टीम द्वारा तत्काल स्टोन क्रेशर की पैमाइश कर स्टोन क्रेशर में अनियमितता मिलने पर मौके पर ही स्टोन क्रेशर सील कर दिया गया है। टीम के क्षेत्र में गश्त के दौरान एक 10 टायरा ट्रक बिना रवन्ना के 16 घन मी0 ग्रीट भरा पाया गया है, जिसे सीज कर शिव गंगा स्टोन, भोगपुर के मुंशी के सुपुर्द किया गया है। अवैध खनन के खिलाफ खनन विभाग की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।        जांच टीम में...

गणेश बिहार में लक्ष्मी नारायण मंदिर का भूमि पूजन संपन्न! नवोदय नगर हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! दीपक विष्ट एवम राजेश चावला जी के विशेष प्रयास एवम योगदान से आज गणेश बिहार कालौनी में लक्ष्मी नारायण मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,, वेद मंत्रों द्वारा वैदिक रीति रिवाज से भूमि पूजन विद्वान ब्राह्मणों द्वारा कराया गया ,, समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी गणों द्वारा संपादक शिवाकांत पाठक को सम्मानित किया गया ,, तदोपरांत आरती,भजन कीर्तन के बाद भंडारा प्रसाद का कार्यक्रम रखा गया जिसमे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आकर प्रसाद ग्रहण किया ,,, , अपको बताते चलें कि दीपक विष्ट एवम श्री राजेश चावला जी बेहद धार्मिक प्रवृत्ति के हैं और समय समय पर धार्मिक कार्यों में अहम योगदान देते रहते हैं साथ ही समाज सेवी कार्यों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं इसलिए समाज में इनकी एक अलग पहचान है,, कार्यक्रम में श्री दीपक बिष्ट ,श्री राजेश चावला,श्री सनोवर सिंह , दीपक नौटियाल समाज सेवी,श्री शोवन सिह ,,श्री कृष्णा शर्मा,श्री संजय मिश्रा शामिल रहे ! खबरों के लिए सम्पर्क करें,,9897145867

भगवान परशुराम जन्मोत्सव नवोदय नगर में धूमधाम से संपन्न ! हरिद्वार!

Image
संपादक शिवाकांत पाठक! नावोदय नगर में सचिन त्यागी,, ब्रजेश त्यागी,, मनीष त्यागी, मयंक त्यागी, ओंकार त्यागी, सतीस त्यागी, मोनू त्यागी,, के साथ साथ त्यागी बंधुओं की ओर से अक्षय तृतीया महा पर्व पर श्री परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया ,, परशुराम जयंती या जन्मोत्स्व इसलिए मनाते हैं क्यो कि भगवान परशुराम ने 21 बार प्रथ्वी पर विजय प्राप्त की श्री राम को पिनाक धनुष दिया श्री कृष्ण को चक्र सुदर्शन भेंट किया , साथ ही पितामह भीष्म, महा बली कर्ण,, गुरु द्रोणाचार्य के गुरु परशुराम स्वयं नारायण के अंशावतार थे ,, परशुराम जी की वीरता विद्वानता, साहस की प्रशंसा स्वयं भगवान राम ने की है ,, क्यो कि गुणों की सदैव पूजा होती रही है यह एक सनातन सत्य है ,, परशुराम जन्मोत्सव पर हजारों लोगों ने भजन संध्या का आनंद लिया, साथ ही भंडारा प्रसाद ग्रहण किया और कार्यक्रम की सराहना की ! खबरों के लिए सम्पर्क करें,,9897145867

रोहित जी के सुपुत्र शिवाय सोबती का जन्म दिवस संपन्न! हरिद्वार!

Image
  रोहित जी के  बेटे शिवाय का जन्म दिवस हरिद्वार के शिवालिक नगर   में पूरे हर्षो उल्लास ढंग से धूम धाम से संपन्न हुआ,, सर्व प्रथम वेद मन्त्रों से भगवान गणेश का पूजन कर  वन्दना स्तुति के पश्चात जन्म दिवस पूरी तरह से वैदिक रीति के अनुसार संपन्न हुआ ,, ताकि भारतीय संस्कृति सभ्यता की एक अमिट छाप समाज का दिशा निर्देशन कर सके ,,कार्यक्रम में परिजन, व्यवहारी , मित्र सभी लोग उपस्थित रहे ,, बेटे को जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करने वालों की भीड़ लगी रही सभी ने  लंबी उम्र की कामना की !

भारतीय संस्कृति सभ्यता को कलंकित ना करें स्कूल! देवेंद्र प्रजापति (शिव सेना)

Image
  रोशनाबाद हरिद्वार/ बता दें की की अभी दो दिन बाद ईद का त्यौहार होने वाला है जिसके चलते बीएमएल मुंजाल  स्कूल जो कि हरिद्वार ग्रीन में स्थित है मे 21 तारीख को होने वाले एक ईद मिलन कार्यक्रम की खबर स्कूल द्वारा  एक कार्ड मे जारी की गई है जो हरिद्वार  के साथ साथ सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो गई जिसको संज्ञान में लेते हुए शिवसेना नेता देवेंद्र प्रजापति द्वारा स्कूल प्रिंसिपल मिस कलाना से बात की गई स्कूल द्वारा जारी किए गए कार्ड पर स्कूल के बच्चों को जिनमे लड़कियों को सलवार कमीज शरारा के साथ व लड़कों को कुर्ता पजामा पहन कर आने के लिए कहा गया इतना ही नहीं बल्कि उन्हें सिवई लेकर स्कूल आने का निर्देश दिया गया,,जबकि यह स्कूल भारत देश के उत्तराखंड हरिद्वार स्थित नवोदय नगर में है और स्कूल द्वारा दिए जा रहे संस्कार बेहद सवालिया निशान साबित हो रहे हैं,,इस बात पर नाराज देवेंद्र प्रजापति ने प्रिंसिपल से बात कर उनको आगाह किया कि आप जबरन हिंदू बच्चों को दूसरे समुदाय के कपड़े पहनने के लिए मजबूर नहीं कर सकते,स्कूल में देवेंद्र प्रजापति का फोन जाने के बाद हड़कंप मच गया,वही स्कूल से देव...

अपने हर दुख के पीछे का सच जानते हुए भी अनदेखा करते हैं आप!!!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! हम अक्सर लोगों को यह कहते हुए सुनते हैं, कि मैंने कभी कोई बुरा काम नहीं किया, फिर भी मैं बीमारियों से परेशान हूँ।ऐसा मेरे साथ क्यों हो रहा हैं ? क्या भगवान बहुत कठोर और निर्दयी हैं ?जबकि ऐसा कुछ नहीं है हम करेंगे तो खुद ही भुकतेंगे! इसलिए हमें अपनी परेशानियों और पीड़ाओं के लिए भगवान को दोषी नहीं मानना चाहिए। यदि आप सह्गुनी हैं, तो आप जीवन में संपन्न और सुखी रहते हैं। यदि आप लोगों को सताते हैं, या पाप कर्म करते हैं, तो आप पीड़ित होते हैं, और तरह तरह की बीमारियाँ कष्ट देती हैं। हमारे कार्यों का हम पर निश्चित रूप से असर होता है। कभी हमारे कर्मों का प्रभाव इसी जन्म में तो कभी अगले जन्म में मिलता हैं, लेकिन मिलता जरुर है। हम अपने कर्मों के प्रभाव से कभी मुक्त नहीं होते, यह बात अलग है, कि इस का प्रभाव तुरंत दिखाई न दे। लेकिन देता जरूर है! इस लेख में इस बात का विवरण प्रस्तुत किया जा रहा है, कि हमारे पाप (बुरे कर्म का फल )हमें किस रूप में लौट कर मिलते हैं, और पीड़ित करते हैं। यदि आप किसी रोग से पीड़ित है, तो ये समझें कि आपने जरूर कोई पाप पूर्व जन्म में किया है। आप के बु...

आदतन अपराधी वेद प्रकाश शर्मा को नैनीताल पुलिस ने किया जिला बदर! नैनीताल!

Image
  रिपोर्ट मुकेश राणा उत्तराखंड प्रभारी! संपादक शिवाकांत पाठक! (नैनीताल पुलिस पूरी तरह सक्रिय)                   कोतवाली हल्द्वानी की राजपुरा चौकी क्षेत्र अंतर्गत अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति वेद प्रकाश शर्मा, पुत्र पप्पू शर्मा निवासी शिव मंदिर राजपुरा हल्द्वानी जो विगत कुछ सालों से शराब की अवैध तस्करी एवं अवैध जुआ/सट्टा लगाने के जुर्म में कई बार जेल जा चुका है इसके पश्चात भी उक्त अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति सुधरने का नाम नहीं ले रहा था। राजपुरा क्षेत्र में इसका प्रकोप इतना बढ़ गया था कि इसके आसपास के लोग इसकी शिकायत करने से भी कतरा रहे थे, लिहाजा आम जनमानस की सुरक्षा एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से श्री पंकज भट्ट एसएसपी नैनीताल द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी एवम चौकी प्रभारी राजपुरा हल्द्वानी की रिपोर्ट के आधार पर माननीय जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल महोदय को उक्त आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति के विरुद्ध गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत जिला बदर की कार्रवाई हेतु रिपोर्ट प्रेषित की गई।      इसी क्र...

घरों में आग पर काबू पाने के तरीके भी बच्चों को बता रही मित्र पुलिस! रिपोर्ट गुलफाम अली!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! ( अग्निशमन सेवा सप्ताह के दूसरे दिन फायर सर्विस की टीम पहुंची सैंट मार्क्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल एंव जगजीतपुर स्थित गुरुराम राय पब्लिक स्कूल ) (बच्चों व स्कूल स्टाफ को अग्नि दुर्घटना एंव जोखिम के प्रति किया जागरुक ) दिनांक 14-04-2023 से आरम्भ हुए अग्नि सेवा सप्ताह के द्वितीय दिवस पर पुलिस फायर सर्विस टीम द्वारा आज दिनांक 15-04-2023 को दिल्ली हाईवे पर स्थित सैंट मार्क्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल रुड़की व जगजीतपुर स्थित गुरुराम राय पब्लिक में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्कूल में उपस्थित सभी अध्यापक/ अध्यापिकाओं व उपस्थित छात्र/ छात्राओं को अग्नि दुर्घटना‌ के जोखिम को कम करने विशेषकर आज के युग में प्रत्येक घरों में एलपीजी सिलेंडर रखरखाव एलपीजी सिलेंडर के प्रयोग विधि आग बुझाने में काम आने वाले प्राथमिक उपकरणों फायर एक्सटिंगयूशयर की प्रयोग विधि आदि के बारे में जानकारी दी साथ ही घरों में गैस सिलेंडर में रिसाव होने पर बरतने वाली सावधानियां एवं आपातकालीन फोन नंबर 112 आदि के बारे में भी जानकारी देते हुए डेमो ड्रिल कराई गयी।

गोकशी करने वालों पर हरिद्वार पुलिस की कार्रवाई जारी ! रिपोर्ट मुकेश राणा उत्तराखंड प्रभारी!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! ( पुलिस  नहीं छोड़ न सकी शराफत को गौकशी पर शख्त रुख अख्तियार कर शराफ़त को किया गिरफ्तार ) ( गौमांस व गोकशी के उपकरण सहित तीन अभियुक्तों को दबोचा ) ( मौके से फरार अभियुक्त की तलाश जारी) (कब्जे से 165 कि0 ग्रा0 गोमांस 15 जीवित गौवंश व भैंशवंशीय पशु व 03 दोपहिया वाहन बरामद )  कोतवाली गंगनहर क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास शराफत पुत्र रिफाकत निवासी ग्राम तेलीवाला के द्वारा अपने घर में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दूध की डेरी की आड़ में गोकशी की जा रही है कि सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई तो मौके से 165 किलो ग्राम गौ मांस गोकशी उपकरण, 3 दुपहिया वाहन एवं तीन अभियुक्तों शराफत, आमिर एवं नूर मोहम्मद उर्फ हाथी को उपकरण सहित दबोचा गया व एक अभियुक्त मौके से फरार होने में सफल रहा,फरार अभियुक्त की तलाश जारी। पुलिस टीम में उप निरीक्षक आशीष कुमार,शरद सिंह। हेड कांस्टेबल सुनील सैनी, कांस्टेबल राजेन्द्र,प्रवीण सैनी,प्रीतम सिंह (कोतवाली गंगनहर) ,हंसराज (कोतवाली गंगनहर) शामिल रहे!

देहरादून की तरफ जाने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! हरिद्वार पुलिस की अपील! रिपोर्ट मुकेश राणा उत्तराखंड प्रभारी!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! राष्ट्रीय राजमार्ग (चण्डी चौक फ्लाई ओवर) पर मेंटेनेंस कार्य होने के कारण *आज रात्रि 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक* रहेगा यह रुट प्लान आप सभी को अवगत कराना है *आज रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक* भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा चण्डी चौक फ़्लाई ओवर, हरिद्वार से देहरादून जाने वाली लेन मेंटेनेंस के लिए बंद की जानी है जिस पर सभी तरह का यातायात पूर्ण रूप से बंद रहेगा।              उक्त समयावधि में संपूर्ण यातायात अलकनंदा होटल के सामने से सर्विस रोड होते हुए, चण्डी चौक जंक्शन से अपने गंतव्यों को प्रस्थान करेंगे।

अग्निशमन के जवानों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि ! फायर स्टेशन हरिद्वार! रिपोर्ट मुकेश राणा उत्तराखंड प्रभारी!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! (14 से 20 अप्रैल तक मनाया जाएगा अग्निशमन सेवा सप्ताह हरिद्वार में अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ ) अग्निसुरक्षा के प्रति जन जागरूकता हेतु अग्निशमन वाहनों को क्षेत्र में किया गया रवाना पुलिस महानिरीक्षक, अग्निशमन एवं आपात सेवा मुख्यालय देहरादून उत्तराखंड के आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 14 अप्रैल 2023 को अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत जनपद हरिद्वार में  फायर स्टेशन मायापुर हरिद्वार में मुख्य अग्निशमन अधिकारी हरिद्वार श्री नरेंद्र सिंह कुंवर की उपस्थिति में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी श्री प्रताप सिंह राणा के नेतृत्व में फायर स्टेशन परिसर में कर्मचारियों को फालिन कर शहीद हुए  अग्निशमन कर्मियों के नामों को पढ़कर 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उसके पश्चात अग्निसुरक्षा के  प्रति जन जागरूकता हेतु अग्निशमन वाहनों को मय प्रचार-प्रसार सामग्री के शहर क्षेत्र के लिए रवाना किया गया।

किसी भी पत्रकर के साथ अन्याय कतई बर्दाश्त नहीं होगा ! उमेश राणा (राष्ट्रीय महामंत्री) नवोदय नगर हरिद्वार!

Image
  (सभी पत्रकार निर्भीकता से पत्रकारिता करें,, मुकेश राणा) शिवालिक गंगा बिहार के होटल शिवालिक में उमेश राणा राष्ट्रीय महामंत्री  पत्रकार  प्रेस एसोसियेशन की अध्यक्षता में हरिद्वार जनपद के पत्रकारों की एक बैठक संपन्न हुईं जिसमें हरिद्वार इकाई के गठन हेतु प्रदेश अध्यक्ष शिवाकांत पाठक को निर्देशित किया गया बैठक में पत्रकारों के उत्पीड़न के मामले में गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श हुआ ,, उमेश राणा ने कहा कि किसी भी पत्रकार के साथ फर्जी मुकदमा या धमकी आदि की वारदातें कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी इसके लिए हम यब तक संघर्ष करते रहेंगे जब तक दोषी को सजा नहीं मिलेगी,, मुकेश राणा जी उत्तराखंड कार्यकारिणी सदस्य ने कहा कि कोई भी पत्रकार कभी भी भयवश समाचाराे से समझौता न करे निर्भीकता से पत्रकारिता करे!मीरा कटारिया जिला अध्यक्ष हरिद्वार प्रेस पत्रकार एसोसियेशन ने कहा कि पत्रकारों के साथ उत्पीड़न की किसी भी घटना पर संगठन आर पार की लड़ाई लड़ेगा अन्याय कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,, पत्रकार धरम राज पर हुए हमले को भी रखा गया व उमेश राणा द्वारा तत्काल प्रभाव से उप जिलाधिकारी हरिद्वार से सम्पर्क क...

जन्म दिन पर बधाइयां देने वालों का लगा तांता! हरिद्वार!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! वरिष्ठ समाजसेवी सचिन त्यागी को जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी  क्यों कि प्रत्येक समाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाले सचिन त्यागी जी धार्मिक कार्यों में भी अपनी अहम भूमिका निभाने में आगे रहते हैं नवोदय नगर की जनता ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि तुम जियो हजारों साल त्यागी जी!

आगामी 14 अप्रैल को पत्रकार प्रेस एसोसिएशन की बैठक! हरिद्वार!

Image
  पत्रकार प्रेस एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री उमेश राणा के नेतृत्व में आगामी 14 अप्रैल को हरिद्वार इकाई के गठन हेतु पत्रकारों की एक महत्व पूर्ण बैठक संपन्न होना सुनिश्चित हुआ है जिसमे कि हरिद्वार जनपद के पत्रकारों से पत्रकारिता जगत में आने वाली तमाम समस्यायों को लेकर विषेश मुद्दों पर चर्चा की जायेगी,, साथ ही प्रदेष अध्यक्ष शिवाकांत पाठक ने कहा कि जनपद हरिद्वार के पत्रकार साथियों से अनुरोध है कि वे  बैठक में जरूर उपस्थिति रहें ,, साथ ही बैठक में शामिल होने के पूर्व एक बार मुझसे मेरे नंबर 9897145867 पर संपर्क अवश्य करें!  बैठक स्थल  होटल त्रिशूल गैस प्लांट के पास 

प्रकृति के लिहाज से,,इंसान से बेहतर होते हैं जानवर ,,

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक! ( आओ सीखें कुछ पक्षियों से ) १. रात को कुछ नहीं खाते। हम रात दो बजे भी होटलों शादी पार्टियों में खा लेते हैं,,,,,, २. रात को घूमते नही । हमारे लिए रात दिन में कोई फर्क नहीं,,,, ३. अपने बच्चे को सही समय पर सिखाते हैं। हम जो सिखाना चाहिए नहीं सिखाते,,,, ४. ठूस ठूस के कभी नही खाते। आप ने कितने भी दाने डाले हों, थोड़ा खा के उड़ जायेंगे। साथ कुछ नहीं ले जाते । हम कुछ भी नहीं छोड़ते,, रिश्वत, घोटाले,,हमारी कोई लिमिट नहीं,,,, ५. रात होते ही सो जायेंगे, सुबह जल्दी जाग जायेंगे, गाते चहकते उठेंगे। कोई भी सुनिश्चित नहीं है,,, ६. अपना आहार कभी नहीं बदलते। हम कुछ भी खा लेटे हैं,,,,, ७. बच्चों से कभी कोई भी उम्मीद नहीं रखते,,,, हम उम्मीदों से ही  उनका भविष्य खुद तय करने लगते हैं,,, ८. अपने शरीर से सतत् काम लेते हैं। रात के सिवा आराम नही। हमको बिना कुछ किए मिल जाए तो क्या बात है,,, ९. बीमारी आई तो खाना छोड़ देंगे, तभी खायेंगे जब ठीक होंगे। जब तक डॉक्टर मना नहीं करे तब तक खाते हैं,,, १०. अपने बच्चे को भरपूर प्यार देंगे। हम हॉस्टल में भेजते हैं,,हमारे पास समय नहीं है,...

खुशी से झूम उठा नवोदय नगर,,,,जल संसाधन के सुपुर्द जल आपूर्ति व्यवस्था! नवोदय नगर हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! (जनता के मानस पटल पर अमिट छाप छोड़ चुके हैं राजीव शर्मा ) ( जीवन की मूल भूत सुविधाओ के समाधान की ओर मजबूत कदम) कल नवोदय नगर मैं राम मंदिर से सामुदायिक केंद्र तक एक आभार रैली नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा के सम्मान में निकाली गई l जिसमें सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर नगर पालिका अध्यक्ष को अपना धन्यवाद प्रेषित किया नवोदय नगर की पेयजल समस्या को कई बार उनके द्वारा जिलाधिकारी महोदय के सामने उठाया। जिसमे नवोदयनगर से चेयरमैन प्रतिनिधी दीपक नौटियाल, समाज सेवी अवनीश मिश्रा, अशोक शर्मा इत्यादि शामिल रहे। 1 साल के लंबे अथक प्रयासों के बाद हाल ही में प्रसासन द्वारा पेय जल की ब्यवस्था समितियों के हाथ से निकाल कर जल संस्थान को हस्तांतरित कर दी गया। नवोदयनगर वासियों द्वारा नगर पालिका अध्य्क्ष जी के सम्मान में एक जनसभा का आयोजन भी किया जिसमें नवोदय नगर वासियों ने  अध्यक्ष जी को फूल माला पहना कर स्वागत एवम धन्यवाद किया गया। अपने उद्बोधन में नगर पालिका अध्यक्ष जी ने बताया कि पानी की व्यवस्था नगर पालिका अधीन न होने के बावजूद भी नवोदय नगर वासियों की पेयजल की समस्या...

11 अप्रैल को प्रत्येक स्कूल में मनाया जायेगा प्रवेशोत्सवः डॉ. धन सिंह रावत ! देहरादून!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! *मुख्यमंत्री देहरादून के आवासीय विद्यालय से करेंगे प्रवेशोत्सव का शुभारम्भ विभिन्न स्कूलों में उपस्थित रहेंगे सांसद, विधायक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि,,प्राथमिक विद्यालयों के 30 हजार शिक्षकों को वितरित किये जायेंगे टैबलेट ,प्रदेशभर के राजकीय विद्यालयों में आगामी 11 अप्रैल को प्रवेशोत्सव मनाया जायेगा। सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून से इस कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे। वह आवासीय विद्यालय बनियावाला में नये बच्चों को स्कूल में प्रवेशित करायेंगे। इस मौके पर प्रदेशभर के लगभग 30 हजार प्राथमिक शिक्षकों को टैबलेट भी वितरित किये जायेगे, इसके लिये प्रत्येक प्राथमिक विद्यालयों के खातों में दस-दस हजार रूपये की धनराशि ऑनलाइन ट्रांसफर की जायेगी।  सूबे के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी एक बयान में बताया कि राज्य सरकार की मंशा प्रत्येक बच्चे को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना है। इसके लिये नये शैक्षिक सत्र के शुभारम्भ अवसर पर प्रत्येक वर्ष स्कूलों में प्रवेश हेतु विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं। इसी कड़ी में आगामी 11 अप्रैल को प्रदेशभर क...