कम्बल वितरण कार्यक्रम सम्पन्न




गरीबों के मसीहा साबित हुये प्रदीप चौधरी बाँटे कम्बल ! स.सम्पादक शिवाकान्त पाठक हरिव्दार उत्तराखंड!
 जनकल्याण सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में एक कार्यक्रम विकासखंड बहादराबाद के सभागार में आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि जगन्नाथ धाम ट्रस्ट ऋषिकेश के महंत लोकेश दास तथा जगतगुरु रामानंद चार्य व स्वामी हंस देवाचार्य केशिष्य उपस्थिति रहे! प्रदीप चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष जनकल्याण सेवा ट्रस्ट ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर दूसरा कोई धर्म पूजा अनुष्ठान नहीं होता है! मानव जीवन बड़े सौभाग्य से प्राप्त होता है व धन की तीन ही गति होती है 1=भोग 2= दान 3= नाश  अंत की गति में धन का विनाश निश्चित होता है दान किया गया धन हमको इस लोक में व परलोक में भी सहायक होता है इसलिए हमारे ट्रस्ट की ओर से समय समय पर गरीब बच्चों व जनता के हित में कल्याण कारी कार्य किये जाते हैं!
 इस अवसर पर महंत लोकेश दास ने कहा की संत का जन्म समाज में फैली कुरीति को दूर करने वह मानव उत्थान के लिए हुआ है वह मानव समाज में रहकर अपना तन मन धन समर्पित करता है संत किसी पार्टी या किसी एकमत संप्रदाय का नहीं हो सकता वह अपने ज्ञान से समाज में प्रकाश फैलाता है उसका जीवन इन्हीं उद्देश्यों को लेकर हुआ है
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने अनेकों कार्यक्रम समाज की दिशा और दशा बदलने के लिए बनाए जा रहे हैं उन्होंने कहा की अटल आयुष्मान कार्ड समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है जिसमें प्रत्येक वर्ग शामिल होकर इसका लाभ उठा रहे हैं तथा भविष्य में भी उठा सकता है इसके लिए उसे कोई शुल्क नहीं देना होता है उन्होंने कहा कि सी ए ए तथा एनआरसी जैसे ज्वलंत मुद्दों पर देशहित की चर्चा की तथा विपक्ष को गुमराह करने वाला समाज बताया कार्यक्रम को पूर्व जिला पंचायत सदस्य जयंत चौहान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि  इस अवसर पर जसवंत चौहान ,अनिल कुमार, राव अमरीन, राव शमशाद ,जय पाल सिंह निर्भय तथा सैकड़ों जरूरतमंद लोग उपस्थित थे जनकल्याण सेवा ट्रस्ट की ओर से सैकड़ों लोगों को कंबल वितरित किए गए जिसका लाभ आसपास से आए सैकड़ोंं गरीबों ने उठाया !

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!