पूछता है नवोदयँ नगर जबाब चाहिए जनता को ?
दीपक नौटियाल उपाध्यक्ष नवोदय नगर विकास विकास समिति हरिव्दार! ऐक भेंट वार्ता के दौरान दीपक नौटियाल ने बताया कि
नवोदयँ नगर के अंतर्गत आने वाली IMC चौक से नवोदयँ नगर की मुख्य मार्ग की हालत दिन प्रतिदिन खराब से बद्दतर हो रही है। बरसात के बाद बड़े बड़े गड़े हो गए है। जब विधायक जी के प्रयासों द्वारा पिचिंग का काम हो रहा था तभी मेने आगाह कर दिया था कि ये एक बार की बरसात भी सहन नही कर पायेगी। बड़े बड़े गढे इस बात का प्रमाण है। अब अगर इन गढ़ों की वजह से कोई भी दुर्घटना होती है तो इसका जिम्मेवार कोन होगा?
क्या वार्ड 13 की अंतर्गत नवोदयँ नगर में ही अपना घर बना कर रहने वाले सभासद इसकी जिमेदारी लेंगे। मेरा सवाल है क्या सभासद द्वारा इस बाबत कोई पत्रावली लिखित रूप मे शासन प्रशासन को दी गयी है? क्या IMC चौक से नवोदयँ चौक तक के लिए डबल लाइन सड़क बनवाने का कोई भी प्रयास सभासद द्वारा मेलाअधिकारी को लिखित रूप में दिया गया है?
क्योंकि ये सड़क बिहारीगढ़ को रोशनाबाद से भी जोड़ती है और कुंभ के दौरान इस सड़क पर भारी भीड़ की उम्मीद की जा सकती है।
कल होने वाली परेशानियों का समाधान आज होना चाहिए। अगर इस सड़क की वजह से कुम्भ के दौरान कोई परेशानी होती है तो इसका प्रभाव राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर प्रशनचिन्ह लगाएगा। स्थानीय समस्याओं को शासन प्रशासन के समुख लाना सभासद का काम है, वे अपनी इस जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते। या सिर्फ जनता को विकास के सब्जवाग दिखा कर बोट लेना ही सभासद का मूल मकसद था जबकि सच्चाई जनता के सामने है!
सभासद जवाब दे की उपरोक्त विषय पर उनके द्वारा क्या काम किये गए और इस बाबत अगर कोई अबतक की पत्रावली है तो सार्वजनिक करे।
Comments
Post a Comment