सोशल मीडिया की आड़ में सच्चाई जाये भाड़ में!शिवाकान्त पाठक स. सम्पादक! हरिव्दार उत्तराखंड! सोशल मीडिया का प्रचलन सुरू होते ही अपने अपने पोर्टल व तरह तरह के बृाण्ड उभर कर सामने पेश होने के कारण सच्चाई की आबरू खतरे में पड़ गई है पत्रकारों का विशाल जमघट देखने को मिलता है जिसके जो समझ में आया लिख दिया! पोर्टल पर भी पाबंदियाँ होना चाहिए यदि अखवार हो तो पोर्टल उचित माना जाना चाहिए पैसे कमाने की होड़ में शामिल होकर तरह तरह की पहचान  सामने आई है यदि अखबार मान्यता प्राप्त है तो ही पोर्टल भी उचित माना जाये! यूँ समझिये कि   यदि जायज कार्य भी हो रहा है तो उसे नाजायज करार देते हुए लोग खबरों की खिचड़ी पकाने में पीछे नहीं रहते यही बात खनन को लेकर भी काभी चर्चा का विषय बनी हुई है यदि कोई परमीशन लेकर बैधानिक ढ़ंग से मिट्टी उठाने का काम करे तो भी लोगों में बेचैनी पैदा होने लगती है और खबरी लाल की कलम तुरन्त चल पड़ती हैं तरह तरह की अफवाहें फैलाने में भी लोग पीछे नहीं हटना चाहते जब उन अफवाहों का सच्चाई से दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं होता और वह कार्य सिर्फ ब्लैकमेलिंग का परिचय देता है जबकि कलम तो निष्पक्ष होना चाहिए निस्वार्थ पत्रकारिता का भविष्य भले ही खराब हो परन्तु वर्तमान तो अच्छा होता ही है धन सभी की आवस्यकता है परन्तु कोरी अफवाहो की आड़ में कमाया गया धन तो निधन का कारण भी बन सकता है इसलिए सदैव सरस्वती की अतिप्रिय कलम को सत्यता के लिए ही उपयोग में लाना चाहिए लेकिन यहाँ माजरा कुछ और है जिन्हे मालूम ही नहीं कि पत्रकारिता का उद्देश्य क्या होना चाहिए वे भी बेहिचक खुद को पत्रकार बताने से पीछे नहीं हटना चाहते! सरकार को चाहिए कि इस तरह की बेबुनियाद मीडिया पर लगाम कसे!

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!