धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया वार्ड नंबर 52 में! हरिव्दार!


धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया वार्ड नंबर 52 में! हरिव्दार! मुकेश राणा र्काइम ब्यूरोचीफ उत्तराखंड!आज वार्ड नंबर 52 के विष्णु लोक के पार्क में 71 वा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में झंडारोहण और बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर सुंदर कवितायें, गीत, नाटक, हास्य कवितायें लोकगीत आदि प्रस्तुत किये गये जिसमें मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक श्रीमान आदेश चौहान जी  ने कहा कि आज के दिन भारत आजाद हुआ था इसीलिए हम सभी को इस तिंरगे की शान हमेशा बनाये रखना चाहिए बालकलाकारों व्दारा सम्पन्न गीत आदि उत्साह का प्रतीक हैं यही बच्चे हमारे कल का भविष्य तय करेंगे इसलिए शिक्षा सर्वोपरि है वा पार्षद सुनील कुमार पांडेय ने सभी स्कूलों के बच्चों का आभार प्रकट किया व उनके अभिनय की सराहना की व  शिवालिक नगर मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर अमरीश शर्मा जी आलोक चौहान जी विरेंदर मोरिया जी धर्मपाल जी रमेशचंद बिंदल जी उमेश यादव जी नंदलाल जी सुरेश जी भंडारी जी दिलीप कुमार जी सैकड़ों कार्यकर्ता गण  और सेवा भारती के केंद्र के बच्चे व शिक्षिकाएं और अनमोल एकेडमी की शिक्षिकाएं और बच्चे व वार्ड नंबर 52 की सभी आंगनवाड़ी केंद्रों की सम्मिलित होकर झंडारोहण और सुंदर सुंदर कार्यक्रम किए गए और बच्चों   का उत्साहवर्धन किया गया ! मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया गया!

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!