आखिर कब जागेगा प्रशासन भू माफियाओ की नजर चौकी पर
आखिर कब जागेगा प्रशासन भू माफियाओ की नजर चौकी पर! प्रदीप चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष! लगातार मिल रही हत्या की धमकियों व सरकारी जगह पर भूमाफियाओं व्दारा किये जा रहे अवैध अतिक्रमण व बिक्री पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए प्रदीप चौधरी जनसेवा कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कई बार शिकायत करने के बावजूद आज तक समस्या का समाधान न हो पाना बेहद चिंता का विषय है इस ज्वलंत समस्या से डी जी को भी अवगत कराया गया !डीजी अशोक कुमार से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया कि क्षेत्र के कुछ भू माफिया सुमन नगर पुलिस चौकी की भूमि पर आँख गड़ाएं बैठे हैं।उनके ट्रस्ट द्वारा ग्रामवासियो के सहयोग से आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस चौकी का निर्माण 2015 में कराया था।लेकिन उसके बाद से लगातार भू माफियाओ द्वारा उन्हें प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा हैं।
ऐसे में उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्र के ग्रामवासियो ने चिंता जाहिर की हैं।ग्रामवासियो और राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने अपनी सुरक्षा की मांग करते हुए भू माफियाओ के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की।प्रदीप चौधरी ने बताया कि उनके द्वारा सुमननगर चौकी का निर्माण कराया गया है बावजूद इसके भू माफिया उल्टा उन्हें ही झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।ऐसे में उन्होंने पुलिस से मांग की है की क्षेत्र के भू माफियाओ द्वारा किए जा रहे अवैध अतिक्रमण ओर सरकारी जमीनों की बंदर बाट की करीब 150 बिंदुओ की बिंदु बनाकर जांच करने की मांग की।साथ ही उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा जो शिकायत पत्र पूर्व में पुलिस को शोपे गए है पुलिस प्रशासन उस फाइल को दबाए बैठा है।यदि उस फाइल के आधार पर सुमननगर क्षेत्र में जांच हो जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी सबके सामने होगा।जिस तरह से सरकारी सड़को पर कब्जे,रिजर्व लैंड पर अतिक्रमण भू माफियाओ के द्वारा किया जा रहा है उससे क्षेत्र के ग्रामीणों के सामने भी परेशानी खड़ी होने लगी हैं।लेकिन भू माफियाओ अपने रसूख के चलते ग्रामीणों की शिकायतों को दबवाकर अपना हित साधने में लगे हैं।उन्होंने कहा कि जबतक इन बिंदुओं की जांच चले तब तक प्रयाप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाए। शीघ्र समाधान ना होने पर ग्राम वासी धरना प्रदर्शन का रास्ता अख्त्यार करेगें!
Comments
Post a Comment