गजरौला में पुलिस की नई स्टाइल
गजरौला (रिपोर्ट मुकेश राणा र्काइम ब्यूरोचीफ उत्तराखंड ) : उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के गजरौला कस्बे में साप्ताहिक बाजार के दौरान गश्त पर निकले कस्बा चौकी इंचार्ज लातमार दरोगा रजनीश कुमार का वीडियो सामने आया है जिसमें दरोगा रजनीश कुमार एक युवक को लात मारते दिखाई दे रहे हैं। वहीं इस पूरे मामले में आला अधिकारी दरोगा की करतूत पर पर्दा डालते हुए हंसते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दे कि अमरोहा जनपद के गजरौला में साप्ताहिक बाजार लगता है। साप्ताहिक बाजार के दौरान गश्त पर निकले दरोगा कस्बा चौकी इंचार्ज रजनीश सिंह ने दबंगई के स्टाइल में वहां मौजूद लड़कों को धमकाया और एक युवक के लातमारते नजर आए।
लात मार दरोगा के वीडियो केेई किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और उसे वायरल कर दिया। जिसके बाद इस पूरे मामले में अमरोहा जिले के अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने इसे हंसी में उड़ा दिया।
Comments
Post a Comment