आजाद वतन के अधिकारी नहीं करते फोन रिसीव


सीएचसी में अधिकारियों की सूची से सीएमओ का मोबाइल नंबर गायब !फोन रिसीव ना करना संदेहात्मक!
सीएचसी में अंकित जिला स्तरीय अधिकारियों के फोन नंबर की सूची से सीएमओ का मोबाइल नंबर नहीं है। पुराने सीएमओ का नंबर मिटाने के बाद अधिकारी वर्तमन सीएमओ का नंबर लिखना भूल गए।हैरत की बात तो यह है कि स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण मामले से संबंधित अधिकारी जब फोन ही रिसीव नही करने की ठान लें तो आप क्या कहेगें बस यही हाल है हरिद्वार सी ऐम ओ का करीब 5.18 बजे शाम दिनांक 14-01-2020 दिन मंगलवार को वी ऐस इंडिया न्यूज के स. सम्पादक व्दारा फोन किये जाने पर फोन रिसीव ना करना आखिर किस बात का संकेत है!
नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अव्यवस्थाओं की रोज पोल खुलने के बाद भी अधिकारी जानबूझकर अंजान बन रहे हैं। अधिकारियों के इस गैर जिम्मेदार रवैये का खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। अधिकारी अपने कर्तव्यों के प्रति बेहद उदासीन है। अधीक्षक रूम के बाहर अस्पताल के सभी कर्मचारियों के अलावा जिला स्तरीय अधिकरियों के मोबाइल नंबर पदनाम सहित अंकित हैं।
इस सूची में यह भी लिखा है कि किसी भी समस्या का समाधान न होने पर इन नंबरों पर शिकायत करें। अस्पताल में फैले भ्रष्टाचार की शिकायत मुख्यचिकित्साधिकारी तक न होने पाए इसलिए उनका नंबर अभी तक नहीं लिखा गया। दरअसल स्वास्थ्य संबंधी शिकायत और सूचना के लिए तत्कालीन सीएमओ का नंबर इस सूची में लिखा था। उनके तबादले के महीनों बाद उनका मोबाइल नंबर हटा दिया गया लेकिन लापरवाही बस वर्तमान सीएमओ का नंबर अभी तक नहीं  लिख गया। सीएचसी में तैनात अधिकारियों बौी कर्मचारियों को भय है कि नंबर लिखे होने से फोन पर उनकी पोल न खुल जाए।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!