Posts

बड़ी खबर ऐ डी ऐम हरिव्दार कोरोना पोजटिव ! हरिव्दार!

Image
 बड़ी खबर  ऐ डी ऐम हरिव्दार कोरोना पोजटिव ! हरिव्दार! स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक! कोरेना महामारी के महाभयानक संकट में अपनी व परिवार की परवाह ना करते हुए  जनपद वासियों व गैर जनपद से आने वालों की समस्याओं का निराकरण व हिफाजत की पूरी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने वाले अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा हरिव्दार आखिर कोरोना महामारी की चपेट में आ ही गये जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर जी के निर्देशों  का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने में बेहद अहम भूमिका निभाने वाले ऐ डी ऐम हरिव्दार के जज्बे की  जनता सदैव सराहना करती आई है भारत में महाभयानक संकट की स्थिति जब जब भी आई है तब तब कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों ने वास्तव में जो मानवता पूर्ण वर्ताव व कर्मठता का परिचय दिया उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता  श्री मान जिलाधिकारी सी रविशंकर व्दारा ऐसी विपदा की घड़ी में  जनपद वासियों की सुरक्षा को लेकर लिये गये निर्णयों को जनता हृदय से नमन करती है  इसी कारण भारत के श्रेष्ठ सराहनीय कार्य करने वाले आई ऐ ऐस आफिसरों में  हरिव्दार  डी ऐम का भी महत्वपूर्ण स्थान रहा व जिस तरह...

India 24 today

सरकार द्वारा जारी गाईड लाइन्स का पालन करते हुए मनाये ईद !नौशाद अली! हरिव्दार!

हरिव्दार! स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक! ऐक भेंट वार्ता के दौरान समाज सेवी नौशाद अली ने मुस्लिम भाइयो से ईदुल अजहा को सरकारी गाइडलाइन्स के मुताबिक मनाने की अपील की नौशाद अली ने कहा कि इस समय देश व दुनिया मे कोरोना माहामारी का संकट है हजारो लोगो ने इस महामारी के चलते अपनी जाने गवाने दी अभी इस बीमारी की कोई दवा व वैक्सीन नही बनी है जिस कारण हम सबको बहुत ही एहतियात की जरूरत है  फिजिकल डिस्टेन्स व मास्क ही इसके बचाओ का एक एकमात्र उपाय है तथा साफ-सफाई भी इस वबा को रोकने में कारगर है इसलिए मुस्लिम भाइयों से अपील है कि  वह ईद की नमाज    फिजिकल डिस्टेन्स रखते हुए अदा करे तथा कुर्बानी को अपने घरों में साफ-सफाई का ध्यान रखते  हुए करें तथा जानवरों के अवशेष आदि को गांव व शहर से बाहर गड्ढे में दबा कर आएं इससे गंदगी नहीं फैलेगी  साथ ही साथ आपसी भाईचारे का बहुत ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है अगर कही पर हिन्दू भाई भी बस्तियों में साथ रहते हैं तो बिल्कुल भी उनको परेशानी ना हो    वही हमारी सच्ची ईद है अफवाओं पर ध्यान बिल्कुल भी न दे यदि कही कुछ गलत होता है तो तत्काल नजद...

संकट की घड़ी में मानव सेवा परम धर्म ,हरिवीर सिंह सचिव

Image
संकट की घड़ी में मानव सेवा परम धर्म है! हरवीर सिंह सचिव!शिवाकान्त पाठक स. सम्पादक! ज्वालापुर हरिव्दार में अग्रवाल सभा के तमाम कार्यकर्ताओं द्वारा मुहल्ले की गलियों को सेनेटाइजर के माध्यम से कोरोना मुक्त किये जाने की पहल की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति हरिव्दार  रूढ़की प्राधिकरण के सचिव हरवीर सिंह ने उत्तराखंड ब्यूरोचीफ मुकेश राणा से प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि शासन प्रसाशन व्दारा  जारी आवस्यक निर्देशों का शतप्रतिशत पालन करना ही आप सभी का सर्वोत्तम बचाव साबित होगा साथ हर गली मुहल्लों  तथा घरों को सेनेटाइज  करना तथा साफ सफाई पर विशेष बल देना ही प्राथमिकता  होनी चाहिए व शोसल डिस्टेंस का भी विशेष ध्यान रखना जरूरी है क्यों थोड़ी सी भी भूल  के परिणाम  बेहद दुखदायी हो सकते हैं इसलिए अन्य देशो में आये दिन  कोरोना का गहराता संकट भी  हम सभी को सचेत करता है सामाजिक वे सभी संगठन जो जी जान से जनता की सेवा में तत्पर हैं वे वास्तव में सराहना के काबिल है व प्रसाशन का मुख्य उद्देश्य आप सभी को इस महामारी से सुरक्षित रखना है जिसमें आप सभी की...

सदियों से रहा है उपेक्षा का शिकार भारतीय पत्रकार

Image
सदियों से रहा है उपेक्षा का शिकार भारतीय पत्रकार! स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक! कोरोना महामारी की भीषण त्रासदी हो या फिर शाहीन बाग का आंदोलन हो साथ ही चुनाव हों या प्राकृतिक आपदाओं  से जूझता देश हो हर पल हर संकट की घड़ी में ऐक हनुमान की तरह कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले पत्रकार को बदले सदैव तिरस्कार व उपेक्षा के शिवा कुछ भी नहीं मिला, यदि मिली है तो यदा कदा फर्जी मुकदमों  की सौगाते प्राण घातक हमले जिस पर सरकारों समाज सेवियों की शांत्वनायें  भी मिलीं आज देश महा भयानक  संकट के दौर से गुजर रहा है ऐसी विषम परिस्थितियों में भी अन्याय अत्याचार से पीड़ित बेबस लाचार लोगों की व्यथा अपनी लेखनी व्दारा कश्मीर  से कन्याकुमारी तक निष्पक्ष निस्वार्थ अवैतनिक होकर  पहुंचाने का कार्य  ऐक पत्रकार ही कर सकता है भाई  मोटी सैलरी लेकर भी जनता का दोहन व शोषण करने वाले  यदि दो रोटियां  देकर फोटो खिंचवाने का काम करते हैं तो तारीफों के पुल बाँधने वालों की लम्बी कतार लग जाती है परन्तु आज अपनी जोखिम में डाल कर देश की करूण कथाएं लिखने वाले  पत्रकार के लिए किसी व...

45415 लोगों को किया क्वारनटाइन किया उत्तराखंड में!

Image
45415 लोगों को किया क्वारनटाइन किया उत्तराखंड में! स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक हरिव्दार! वी ऐस इंडिया न्यूज समाचार सेवा  !देहरादून दिनांक 07 अप्रैल, 2020 राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि को देखते हुये सरकार द्वारा coviD-19 से बचाव एवं नियंत्रण हेतु आवश्यक संसाधनों को निरन्तर बढ़ाया गया है। राज्य स्तर पर COVID-19 सकमण पर निगरानी के लिये संचालित हो रहे वार रूम से प्राप्त जानकारी को लेकर अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं मिशन निदेशक एन0एच0एम0 श्री युगल किशोर पंत ने बताया कि आईसोलेशन वार्ड की संख्या से लेकर मास्क तक सभी संसाधनों को बढाया गया है। श्री पंत ने बताया कि राज्य में संदिग्ध COVID-19 संक्रमित के लिये 23 नये आईसोलेशन वार्ड आज बनाये गये और अब कुल 1681 solution Bed तैयार कर दिये गये है जबकि 823 Isolation Bed विभिन्न अस्पतालों में पूर्व से ही तैयार किये गये है। पॉजिटिव केसो के बढ़ाने के कारण 45 नई क्वारनटाइन फैसिलिटी तैयार की गयी है जिनमें 1359 बैड दिये गये है, इस प्रकार 457 क्वारनटाइन फैसिलिटी में 15089 क्वारनटाइन बैड उपलब्ध कराये गये है...

पी सी एस ऐसोसिऐसन व्दारा सराहनीय पहल की सराहना

Image
वी ऐस इंडिया न्यूज लाइव परिवार ने की सराहना  ! स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक हरिव्दार उत्तराखंड  ! संकट के समय में उत्तराखंड पी सी एस ऐसोसिऐसन व्दारा राष्ट्रहित में उठाये गए कदमों की वी ऐस इंडिया न्यूज लाइव चेनल परिवार हरिव्दार उत्तराखंड स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक ने अन्तर्मन से सराहना की व इस महादान को देश  के लिए प्रेरणा स्रोत  बताया यह हमारे देश की संस्कृति रही है कि संकट के दौर में सभी ने ऐकजुटता दिखाते हुए देश  के लिए हर संभव मदद की है वैसे श्री रामचरित मानस में गोस्वामी तुलसीदास जी लिखते हैं कि "धीरज धर्म मित्र अरू नारी, आपद काल परखिये चारी!! अर्थात चार लोगों की परीक्षा  संकट के समय में की जाती है धैर्य, धर्म, मित्र,  तथा स्त्री परन्तु आज हमारा देश वास्तव में जिस महासंकट के दौर से गुजर रहा है आम जनता शायद ना समझ पाये क्यों देश के प्रत्येक व्यक्ति को बहुमूल्य  धरोहर  समझ कर हमारे देश के मुखिया माननीय मोदी जी जो कदम उठा रहे हैं उसमें प्रतिदिन देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है ऐसे में पी सी एस ऐसोसिऐसन उत्तराखंड व्दारा  15 दिन के वेतन का दा...