Posts

फिर एक बार ,मानवता हुई शर्मसार इंसानियत को धिक्कार

Image
   स. संपादक शिवाकांत पाठक! शाहिद अहमद क्राइम रिपोर्टर ( जनपद हरिद्वार ) अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवँ उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव गीताराम जयसवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिल्ली में हाल ही में एक 9 वर्षीय बच्ची के साथ ब्लात्कार की घटना सामने आई है जो कि यह बच्ची दलित समाज के बाल्मीकि परिवार की बताई जा रही हैं आखिर कब तक ये जुल्म सहते रहेंगे  दलित समाज के लोग जायसवाल ने कहा कि जब देश की राजधानी दिल्ली में ये हाल है तो देहात के इलाकों में क्या नही होता होगा इस समाज के लोगो के साथ ?  दिल्ली जैसी राजधानी में जहाँ कोने से बने हुए मन्त्री सांसद विधायक और  यहाँ तक की देश के प्रधानमंत्री गृह मंत्री भी वही पर रहते हैं लेकिन कोई भी व्यक्ति नेता अधिकारी गरीब परिवार की आवाज को सुनने वाला नही अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गीताराम जायसवाल ने कहा कि अगर उस बच्ची को इंसाफ नही मिला तो विकास परिष्द  दलित समाज के सभी  लोगो को अपने साथ लेकर सड़को पर उतकर  आंदोलन करने को मजबूर होगी काँग्...

युवा पीढ़ी का भविष्य खतरे में देख पुलिस ने चलाया अभियान!

Image
   स. संपादक शिवाकांत पाठक! शाहिद अहमद क्राइम रिपोर्टर (जनपद हरिद्वार) सिडकुल ,हरिद्वार   हरिद्वार में सिडकुल पुलिस की कार्यवाही व अपराधियों की धरपकड़ तेज होने के एक नही कई प्रमाण सामने आए हैं क्यों कि कामयाबी उनके ही हांथ लगती है जिनके अंदर हौंसला होता है देश व समाज सेवा का भी जज्बा होता है इसी क्रम में मादक पदार्थों की अवैध बिक्री और तस्करी पर रोकथाम के लिए आला अधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत सिडकुल पुलिस द्वारा अगल-अलग टीमे नियुक्त की गयी थी। 3 अगस्त को सिडकुल थाने के उपनिरीक्षक मनीष नेगी और अर्जुन कुमार को दौराने चैकिग पर मुखबिर की सूचना पर सम्राट मार्केट रावली महदूद से 1- अभियुक्त आशु पुत्र शियानन्द निवासी मौहल्ला शिव मंदिर के पास रावली महदूद थाना सिडकुल उम्र 20 वर्ष व 2- नाबालिग किशोर उम्र-16 वर्ष के कब्जे से 4.25 ग्राम स्मैक व नगद 4200 रूपये के कब्जे से 4.75 ग्राम स्मैक व 2770 रूपये मय इलैक्ट्रानिक तराजू के बरामद करके गिरफ्तार किया गया।दोनों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कोर्ट मैं पैश किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में,...

दिहाड़ी मज़दूरों के सामने गहराया रोज़ी रोटी का सवाल l

Image
  शाहिद अहमद क्राइम रिपोर्टर जनपद हरिद्वार रोशनाबाद 3 अगस्त हरिद्वार  दिहाड़ी मज़दूरों के सामने अपने परिवारों के पेट भरने का सवाल खड़ा हो गया है l जिन कंपनियों में प्रति दिन सैकड़ो दिहाड़ी मज़दूरों को काम मिला करता था आज वें बेरोजगार हो गए हैं, कम्पनियाँ उन्हें कोविड जाँच की निगेटिव रिपोर्ट ओर वेक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद ही काम पर रखने की बात कह रहीं हैं  l सिडकुल के लेबर चौक पर प्रति दिन आसपास के गाँव रोशनबाद, हेत्तमपुर, सलेमपुर, औरंगाबाद आदि से हर दिन सैकड़ो दिहाड़ी मज़दूर एकत्रित होते हैं जहाँ से जरुरत के हिसाब से कम्पनियाँ उन्हें काम पर बुला लेती थी  l काम के बाद मिलने वाली दिहाड़ी से वें अपने परिवार को दो जून का पेट भरने का सामान बाजार से खरीद कर अपने परिवार का पेट भरते थे  l परन्तु कोरोना के कारण ऐसे मज़दूरों को दोहरी मार झेलनी पड़ रहीं हैं एक़ तो उन्हें वेक्सीन के लिए सेंटरो पर भीड़ के कारण वेक्सीन नहीं लग पा रहीं हैं ओर दूसरी ओर वेक्सीन लगवाने के दो तीन दिन अस्वस्थ रहने से उनकी दिहाड़ी भी नहीं लग पा रहीं है  l आज लेबर चौक पर ऐसे सेंकड़ो मज़दूरों ने कंपनियों ज...

वेतन न मिलने से परेशान स्वास्थ्य आशाएं बे मियादी हड़ताल पर l

Image
  शाहिद अहमद क्राइम रिपोर्टर जनपद हरिद्वार रोशनाबाद 3 अगस्त हरिद्वार। स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाली आशा कार्यकत्री अपने वेतन की मांग को लेकर बे मियादी हड़ताल पर चली गई, इससे पहले उन्ही ने संघ की अध्यक्ष राजेवारी चौहान के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर एक़ सभा का आयोजन किया ओर घंटो तक सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी की  l संघ की अध्यक्ष राजेशवरी चौहान ने आशाओ को सम्बोधित करते हुए कहाँ कि हमने अपनी मांगो को लेकर जिलाधिकारी महोदय को गत 25 जुलाई को भी एक़ मांग पत्र दिया था लेकिन प्रशासन ओर सरकार दोनों ही महिलाओ का उत्पीड़न कर रही हैं, उन्होंने कहा कि इस बढ़ती हुए महगाई में वें सालों से वेतन बिना काम का रही हैं l एही नहीं उनके काम का न तो कई समय निर्धारित हैं ओर न ही उन्हें यह पाता रहता है कि उन्हें कब काम पर बुलाया जाएगा ओर कब घर बैठने को कह दिया जाएगा  l  उन्होंने कहाँ कि विभाग ओर सरकार ने उन्हें दिहाड़ी मज़दूर बना दिया है जिन्हे कभी भी काम से हटा दिया जाता है उस पर 2016 से उन्हें वेतन ठीक से नहीं मिल रहा है किसी को 2018 से, कितनो को 2019,2020 से वेतन नहीं मिला है  l उन्ह...

हरिद्वार की बेटी वंदना कटारिया के घर पहुंचे देवेश घिड़ियाल !

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! टोक्यो ओलंपिक में हैट्रिक लगाने वाली उत्तराखंड की वंदना कटारिया का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। हरिद्वार की वंदना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो के मैच में एक के बाद एक तीन गोल कर टीम को जीत दिलाई। वंदना कटारिया की मां को देवेश घिडियाल जिला अध्यक्ष उत्तराखंड लेखपाल संघ ने  सम्मानित करते हुए हार्दिक बधाई दी !  उत्तराखंड की वंदना कटारिया, तीन गोल कर इतिहास के पन्नों में हुई दर्ज; जानें- उनका सफरTokyo Olympic में चमकी उत्तराखंड की वंदना कटारिया। देहरादून।टोक्यो ओलंपिक में हैट्रिक लगाने वाली उत्तराखंड की वंदना कटारिया का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। हरिद्वार की वंदना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो के मैच में एक के बाद एक तीन गोल कर टीम को जीत दिलाई। ओलंपिक में हैट्रिक करने वाली वंदना भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं। हाकी इंडिया ने भी वंदना को ट्वीट कर उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। वंदना की इस सफलता पर उनके घर में जश्न का माहौल है। हाकी के सफर में वंदना को मिला माता-पिता का साथ वंदना कटारिया का परिवार हरिद्वा...

हरिद्वार की बेटी ने टोकियो ओलंपिक में भारत का नाम किया रोशन! हरिद्वार !स. संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
  टोक्यो ओलंपिक में हैट्रिक लगाने वाली उत्तराखंड की वंदना कटारिया का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। हरिद्वार की वंदना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो के मैच में एक के बाद एक तीन गोल कर टीम को जीत दिलाई। जिस खुशी में  नौशाद अली , राजवीर कटारिया समाजसेवी रोशनाबाद हरिद्वार ,ने बंदना कटारिया के बड़े भाई शेखर कटारिया मुंह मीठा कराते हुए हार्दिक बधाई दी !  उत्तराखंड की वंदना कटारिया, तीन गोल कर इतिहास के पन्नों में हुई दर्ज; जानें- उनका सफरTokyo Olympic में चमकी उत्तराखंड की वंदना कटारिया। देहरादून।टोक्यो ओलंपिक में हैट्रिक लगाने वाली उत्तराखंड की वंदना कटारिया का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। हरिद्वार की वंदना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करो या मरो के मैच में एक के बाद एक तीन गोल कर टीम को जीत दिलाई। ओलंपिक में हैट्रिक करने वाली वंदना भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं। हाकी इंडिया ने भी वंदना को ट्वीट कर उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। वंदना की इस सफलता पर उनके घर में जश्न का माहौल है।

झगड़े के दौरान भाई से हुई भाई की हत्या, अभियुक्त गिरफ्त में

Image
रिपोर्ट नवीन शर्मा हरिद्वार            जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना नरेन्द्रनगर* क्षेत्रान्तर्गत ओणी गांव में *एक भाई द्वारा दूसरे भाई की हत्या का प्रकरण प्रकाश में आया है।* जिसमें *श्रीमती तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया* के निर्देशन एवं *श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी* के पर्यवेक्षण में *अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा आज अभियुक्त की गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।*  ➡️उक्त प्रकरण में *दिनांक 29 /7/ 2021* को *थाना नरेन्द्रनगर पर वादी मनोज कुमार पुत्र चमनलाल निवासी ग्राम कोड़दी बेरनी* द्वारा सूचना दी गयी थी कि दिनांक 23/07/2021 को *रमेश के बड़े भाई राजपाल ने रमेश के साथ झगड़े के दौरान सबल मार दी* जिससे उसको चोट लगी एवं उपचार के दौरान जौली ग्रांट हॉस्पिटल में उसकी मृत्यु हो गयी है। ➡️इस आधार पर एसएसपी महोदया के निर्देशन में थाना नरेंद्र नगर पर तत्काल गैर इरादतन हत्या के जुर्म (धारा 304 आईपीसी) में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया था। ➖➖➖➖➖➖ *विवरण अ...