झगड़े के दौरान भाई से हुई भाई की हत्या, अभियुक्त गिरफ्त में




रिपोर्ट नवीन शर्मा हरिद्वार


           जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना नरेन्द्रनगर* क्षेत्रान्तर्गत ओणी गांव में *एक भाई द्वारा दूसरे भाई की हत्या का प्रकरण प्रकाश में आया है।* जिसमें *श्रीमती तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया* के निर्देशन एवं *श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी* के पर्यवेक्षण में *अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम द्वारा आज अभियुक्त की गिरफ्तारी कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।*


 ➡️उक्त प्रकरण में *दिनांक 29 /7/ 2021* को *थाना नरेन्द्रनगर पर वादी मनोज कुमार पुत्र चमनलाल निवासी ग्राम कोड़दी बेरनी* द्वारा सूचना दी गयी थी कि दिनांक 23/07/2021 को *रमेश के बड़े भाई राजपाल ने रमेश के साथ झगड़े के दौरान सबल मार दी* जिससे उसको चोट लगी एवं उपचार के दौरान जौली ग्रांट हॉस्पिटल में उसकी मृत्यु हो गयी है।


➡️इस आधार पर एसएसपी महोदया के निर्देशन में थाना नरेंद्र नगर पर तत्काल गैर इरादतन हत्या के जुर्म (धारा 304 आईपीसी) में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया था।

➖➖➖➖➖➖

*विवरण अभियुक्त-*


राजपाल पुत्र जोतीराम निवासी ग्राम ओणी, थाना नरेंद्रनगर, जनपद टिहरी गढ़वाल, उम्र-46 वर्ष।

🔸🔸🔸🔸

*पुलिस टीम—*


1-उप निरीक्षक विपिन कुमार /विवेचक, थाना नरेन्द्रनगर, जनपद टिहरी गढ़वाल।

2-आरक्षी सुभाष रयाल, थाना नरेन्द्रनगर, जनपद टिहरी गढ़वाल।

3-आरक्षी इमामुद्दीन थाना, नरेन्द्रनगर, जनपद टिहरी गढ़वाल।

🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

*Contact us- Whatsapp/Telegram/Signal- 9193022666*

*Follow Us- https://facebook.com/tehrigarhwalpolice*

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!