पहली बारिश में जलभराव की समस्या ! हरिद्वार!
रिपोर्ट अभिषेक कुमार तहसील संवाददाता!
रविवार सुबह से दोपहर तक हुई हल्की बारिश के कारण हरिद्वार के कई हिस्सों में जलभराव हो गया। सीवर ओवरफ्लो होने के कारण गंदा पानी भी सड़कों में बहा। हाईवे के अलावा शहर के कई हिस्सों में कीचड़ भी जमा हो गया। रविवार सुबह करीब नौ बजे से दोपहर दो बजे तक लगातार हुई हल्की बारिश के कारण रविवार को हरिद्वार के व्यस्ततम चौराहे भगत सिंह चौक में जलभराव हो गया। जलभराव के कारण यातायात प्रभावित रहा। इसके अलावा कनखल के कृष्णानगर, शिवपुरी, लाठोवाली सहित अन्य जगह सड़कों पर पानी भरा रहा। बारिश तेज न होने के कारण बारिश का पानी लोगों के घरों में नहीं घुसा। कनखल में कई जगह दुकानदारों को अपनी दुकानें बंद करनी पड़ गईं। भगत सिंह चौक में करीब दो फीट पानी भरने से सिडकुल और भेल का ट्रैफिक प्रभावित रहा। हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर कई स्थानों पर जबरदस्त जलभराव रहा।जल भराव के कारण कई स्थानों पर छोटी गाड़ियां पानी में फंस गईं। धर्मनगरी के अलावा ज्वालापुर और सुभाषनगर में भी जलभराव हुआ। भगत सिंह चौक से लेकर टिबड़ी तक घंटों यातायात प्रभावित रहा। टिबड़ी फाटक पर भी जाम लगा रहा। ब्रह्मपुरी, विष्णु घाट, सब्जी मंडी, भीमगोड़ा सहित अन्य हिस्सों में बारिश के कारण कीचड़ जमा हो गया। खड़खड़ी नई बस्ती, कनखल और ज्वालापुर में कई जगह सीवर ओवर फ्लो हो गया। इस कारण गंदा पानी सड़कों पर बहा। कनखल कृष्णानगर निवासी मनीष सचदेवा ने बताया कि बीते कई सालों से कृष्णानगर में जलभराव हो रहा है, लेकिन कोई भी विभाग इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
Comments
Post a Comment