जय हो भ्रष्टाचार ,,, रिश्वत खोरी में गिरफ्तार हुए अधिशासीअभियंता!
रिपोर्ट मोहसिन अली जिला ब्यूरो !
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
सबसे पहले तो उस व्यक्ति को धन्यवाद जिसने पूरी तरह हौंसला दिखाते हुए अन्याय अत्याचार का विरोध किया वरना मुर्दों की कमी नहीं है जुल्म, अत्याचार सहने वाले वर्षों से सह रहे हैं कौन नहीं जानता कि ग्राम प्रधान, विधायक, सांसद , आदि बनने के लिए लोग पानी की तरह पैसा बहाते हैं क्यों ? क्योंकि फिर बाद कमाई ही कमाई है साहब कमीसन देवता मेहरबान तो गधा भी नजर आता है पहलवान सच तो सभी जानते हैं लेकिन कहने, लिखने, विरोध करने के लिए हौंसला चाहिए ,,यदि हौंसला होता तो करोड़ों की योजनाओं व विकास कार्यों की दुर्गति देखने को ना मिलती आज हम आप कहते हैं कि सभी जगह पर भ्रटाचार हो रहा है किस किस को रोकोगे चुप रहो अपना है , अपनी पार्टी का है लेकिन आज भी समय है जाग जाओ वरना आने वाली पीढ़ी भी डरपोक होगी व जुल्म सहने की आदी हो जाएगी पढ़िए ,,,विजिलेंस टीम ने लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग खंड रानीखेत के अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता को एक लाख रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। विजीलैंस के मुताबिक छह जुलाई को एक व्यक्ति ने एसपी विजीलैंस हल्द्वानी को इस मामले की शिकायत की थी। गिरफ्तार अधिशासी अभियंता महिपाल सिंह कालाकोटी और सहायक अभियंता हितेश कांडपाल हैं। उन्हें एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। दोनों अफसरों ने एक व्यक्ति से बार लाइसेंस एनओसी जारी करने के एवज में तीन लाख रुपये मांगे थे।
Comments
Post a Comment