उत्तराखंड में 2 दिन भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट हुआ है।




रिपोर्ट मोहसिन अली!


स. संपादक शिवाकांत पाठक!



 मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 18 जुलाई को उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्रों के जनपदों के कुछ स्थानों में भारी वर्षा के साथ साथ कहीं कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है। तो वही गढ़वाल में चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून पौड़ी जनपदों में कही गई भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।


19 जुलाई को भी ऑरेंज अलर्ट जारी है उसके तहत राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। इसमें देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल व पौड़ी जनपद में में कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। 20 जुलाई को राज्य के उत्तरकाशी, चंपावत, पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना का येलो अलर्ट जारी किया गया है। और 21 जुलाई को उत्तरकाशी, चंपावत व पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है।


मौसम विभाग निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 18 और 19 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है ऐसे में आकाशीय बिजली और तेज बौछार की संभावना जताई गई है। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन चट्टान गिरने जैसी घटनाएं हो सकती हैं। ऐसे में नालों के समीप रहने वाले लोगों को बस्तियों के सावधान रहने की जरूरत है।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!