प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले सी एम पुष्कर सिंह धामी ! रिपोर्ट गुलफाम अली उत्तराखंड ब्यूरो!

 


संपादक शिवाकांत पाठक!




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भरोसा दिया कि युवा नेतृत्व में उत्तराखंड का तेजी से चहुंमुखी विकास होगा। धामी ने चारधाम और कांवड़ यात्रा को लेकर उनसे परामर्श मांगा और केदारनाथ धाम के दूसरे चरण के पुनर्निर्माण कार्यों के शिलान्यास के लिए आमंत्रित भी किया। शनिवार को मुख्यमंत्री धामी ने पीएम मोदी से प्रधानमंत्री आवास में शिष्टाचार मुलाकात कर राज्य के ज्वलंत मुद्दों की जानकारी दी। बताया कि राज्य सरकार ने कोविड की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर तैयारियां पूरी कर ली हैं। चारधाम यात्रा की तैयारियां भी लगभग पूरी हैं, लेकिन कोविड के चलते अभी तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा शुरू नहीं हो पाई है।



उन्होंने कहा कि जुलाई से तीसरे हफ्ते से कांवङ यात्रा भी प्रस्तावित है, जिसमें विभिन्न राज्यों से लाखों श्रद्धालु आते हैं। उन्होंने दोनों ही यात्रा को लेकर मोदी से परामर्श भी मांगा। धामी ने बताया कि केदारनाथ धाम में दूसरे चरण में लगभग 109 करोड़ की लागत से पुनर्निर्माण कार्य शुरू होने हैं। उन्होंने इन कार्यों के शिलान्यास के लिए मोदी से प्रत्यक्ष अथवा वर्चुअल करने के लिए समय भी मांगा। उन्होंने उत्तराखंड के विकास के लिए केंद्र सरकार की तरफ से मिल रहे सहयोग पर आभार भी जताया।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!