ट्रेफिक नियमों का पालन करवाने हेतु पुलिस तत्पर! सिडकुल हरिद्वार!
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
ट्रेफिक नियमों की अनदेखी करना एक आम बात होती जा रही है जिसके भयानक परिणाम भी बड़ी दुर्घटनाओं के रूप में आम जनता को भुगतना पड़ते हैं लेकिन हम नहीं सुधरेंगे की सार्थकता सिद्ध करते हुए तमाम वाहन चालक विपरीत दिशा में चलना ही बहादुरी समझते हैं जबकि इस संबंध में सिडकुल पुलिस द्वारा समय समय पर ट्रैफिक नियमों के संबंध में लोगों को जागरूक करने का काम करती रहती हैं फिर जब लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आना चाहते तो फिर चालान ही अंतिम इलाज होता है इसी क्रम में कल शाम थानाध्यक्ष एल एस बुटोला थाना सिडकुल ने सघन चेकिंग अभियान चला कर चालान काटे व हिदायत भी दी कि आइंदा नियम तोड़ने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी!
Comments
Post a Comment