कानून का पालन सभी के लिए समान रूप से होना चाहिए! राम सुंदर यादव!
कानून का पालन सभी के लिए समान रूप से होना चाहिए क्यों कि लाक डाउन के चलते व्यापारियों की हालत बेहद गंभीर हो चुकी है दुकान मकान का किराया स्कूलों की फीस घर का खर्च आदि का भुगतान करना सभी के लिए मुसीबत बना हुआ है व एस ओ पी के अनुपालन में यदि थोड़ा सा भी समय दुकान बंद करने में हुआ तो चालान कि प्रतिक्रिया अपनाना व्यापारी वर्ग के लिए जले में नमक का काम करता है साथ ही तमाम खुली दुकानें जिनका चालान नहीं काटा जाता इस बात पर व्यापारियों में खासी नाराजगी जाहिर की है व कहा है कि कानून सभी के लिए समान है व पक्षपात पूर्ण ढंग से किसी भी तरह की नीतियों का इस्तेमाल गलत है!
Comments
Post a Comment