ईद उल अजहा को लेकर थाना अध्यक्ष ने की ग्रामीणों के साथ बैठक !शाहिद अहमद क्राइम रिपोर्टर!
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
रोशनाबाद ईद उल-अज़हा के त्यौहार को लेकर शुक्रवार को रोशनाबाद के ग्रामीणों के साथ सिडकुल थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने गोष्टि कर सभी से पर्वो को आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाये जाने की अपील की।
और कहा के त्योहार में किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न होने दे। बकरीद पर सामूहिक रुप से नमाज़ सोशलडिस्टेंसिंग के साथ अदा करें वही चौकी इंचार्ज प्रदीप रावत ने कहा कि सभी लोग पानी की पूरी व्यवस्था रखे और साफ सफाई का पूरा ध्यान रखते हुये त्योहार मनाया इस मौके पर हाफ़िज़ मुकर्रम अली,पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष राव अफाक अली,दिलशाद खान, घसीटू अहमद,नसीर अहमद, जाकिर हुसैन, रोशन खान, सद्दाम खान, नौसाद अली,राजवीर कटारिया,रहीश खान, संव्वर अहमद,यामीन अहमद,रिजवान खान,निज़ाम पठान,इसरत खान, नाज़िम खान, तसव्वर अली, फैज़ान खान, फरीद खान, आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment