आगामी खरीफ खरीद सत्र 2021-22 हेतु मूल्य समर्थन योजना के चलते अपर जिलाधिकारी के के मिश्र ने की बैठक।

 


 स. संपादक शिवाकांत पाठक!!


 17 जुलाई हरिद्वार।



आगामी खरीफ खरीद सत्र 2021-22 हेतु मूल्य समर्थन योजना के चलते अपर जिलाधिकारी के के मिश्रा ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमे कंवल जोल नहीं के आधार पर कृषकों द्वारा उत्पादित पान/विक्रय हेतु सरप्लस धान की मात्रा राज्य सरकार की नामित कय एजेंसियों के माध्यम से संगणन एवं कय किया जाएगा। इसके अलावा कृषकों द्वारा उत्पादित धान की विपणन योग्य अधिधान की मात्रा के संबंध में किसानवार/ ग्रामवार सूची तैयार कर ली जाए इस सूची में किसानवार / ग्रामवार बोये गये धान का क्षेत्रफल उत्पादन की सम्भावित मात्रा, सम्मावित विपणन योग्य सरप्लस आदि का अंकन किया जायेगा।




जिसके आधार पर -खरीद पोर्टल पर अपलोड कर पंजीकृत किसान के धान को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर निर्धारित तिथि को कम किया जाएगा जिसमे 1 किसानवार/ ग्रामवार धान बुआई का कुल रकबा 2 बटाई / कब्जे की भूमि का विवरण 3 राजकीय भूमि पर उत्पादित धान की मात्रा का रकबा 4-वन भूमि पर उत्पादित धान की मात्रा का रकबा आदि निम्न सूचनाएं उप सम्मागीय विपणन अधिकारी को उपलब्ध कराने हेतु समस्त तहसीलदारों को निर्देशित किया गया।



खरीफ सत्र 2021-22 में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत धान खरीद हेतु पूर्व से ही खरीद हेतु समुचित व्यवस्थायें पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि बिना किसी अवरोध के धान खरीद का कार्य प्रारम्भ किया जा सके। इस मौके पर जिले से सभी तहसीलदार हरिद्वार ललित पोखरियाल, तहसीलदार सड़की / लक्सर मुकेश चन्द्र रमोला, अनु जयकर, उप सम्भागीय विपणन अधिकारी पी०के० यादव जिला कृषि अधिकारी हरिद्वार तथा अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे । उक्त बैठक में समस्त तहसीलदारों तथा उप सम्भागीय विपणन अधिकारी को निर्देशित किया गया!

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!