एक राष्ट्र एक राशन की नीतियां विफल..! रिजवान खान (संयुक्त सचिव किसान कांग्रेस उत्तरखंड)

 


कतार में लगा हर व्यक्ति है राशन का हकदार.


एक गरीब राशन लेने के लिए कतार में घंटों प्रतीक्षा करता है फिर भी उसे इस बात का भय निरंतर सताता ही रहता है कि उसको राशन मिल पाएगा की नही,कभी राशन खत्म हो जाना कभी मशीन या सर्वर का काम न करना कम राशन तौलना आदि कई समस्याएं आती हैं!,इन सभी समस्याओं में से कुछ समस्याएं सरकार के बस से बाहर हैं!,क्योंकि सरकार के कारिंदे ही भ्रष्टाचार की वजह से ऐसी योजनाओं को कामयाब नहीं होने देते!,लेकिन कुछ कदम हैं जो सरकार को इस मामले में उठाने चाहिए जैसे कि नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाएं! उसकी सक्रियता को बढ़ाएं और अगर जनता को राशन मिलने में किसी तरह की कोई समस्या होती है,जो कि सबसे बड़ी समस्या है और जो इस योजना में आएगी भी और हमने खुद व्यक्तिगत स्तर पर भी देखा है,कि दूसरे क्षेत्र के कार्ड धारकों को अकारण ही तारीख मिलती है उनको सिर्फ इंतजार कराया जाता है और तारीखें दी जाती हैं!कतार में लगा व्यक्ति राशन का हकदार है ,जैसे उसकी बारी आए और अगर दुकान पर राशन है तो उसको राशन मिलना चाहिए!लेकिन ज्यादातर जगहों पर ऐसा हो नहीं पाता!इसलिए ऐसी समस्या आने पर जनता सरकार के किसी भी प्रतिनिधि को शिकायत कर सकती है व उससे तत्काल कार्रवाई की अपेक्षा भी कर सकती है,इसका भी बंदोबस्त सरकार को करना होगा ,एक राष्ट्र एक राशन कार्ड तभी सफल होगा जब कार्ड धारक बिना किसी समस्या संपूर्ण देश में राशन प्राप्त कर सकेगा!

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!