12 जुलाई को हरिद्वार में भारी बारिश के संकेत!
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
उत्तराखंड में रविवार और सोमवार को कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को देहरादून,उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है इसके अलावा हरिद्वार, पौड़ी चंपावत में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।ठीक इसी तरह 12 जुलाई यानी सोमवार को देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी चमोली, नैनीताल, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बौछारें और कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है इसके अलावा हरिद्वार और चंपावत जिलों में भी भारी बारिश के संकेत हैं और 13 और 14 जुलाई को पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बरसात का येलो अलर्ट रहेगा मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
Comments
Post a Comment