फिर एक बार ,मानवता हुई शर्मसार इंसानियत को धिक्कार

 



 स. संपादक शिवाकांत पाठक!






शाहिद अहमद क्राइम रिपोर्टर ( जनपद हरिद्वार )


अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवँ उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव गीताराम जयसवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिल्ली में हाल ही में एक 9 वर्षीय बच्ची के साथ ब्लात्कार की घटना सामने आई है जो कि यह बच्ची दलित समाज के बाल्मीकि परिवार की बताई जा रही हैं आखिर कब तक ये जुल्म सहते रहेंगे  दलित समाज के लोग जायसवाल ने कहा कि जब देश की राजधानी दिल्ली में ये हाल है तो देहात के इलाकों में क्या नही होता होगा इस समाज के लोगो के साथ ?  दिल्ली जैसी राजधानी में जहाँ कोने से बने हुए मन्त्री सांसद विधायक और  यहाँ तक की देश के प्रधानमंत्री गृह मंत्री भी वही पर रहते हैं लेकिन कोई भी व्यक्ति नेता अधिकारी गरीब परिवार की आवाज को सुनने वाला नही अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गीताराम जायसवाल ने कहा कि अगर उस बच्ची को इंसाफ नही मिला तो विकास परिष्द  दलित समाज के सभी  लोगो को अपने साथ लेकर सड़को पर उतकर  आंदोलन करने को मजबूर होगी काँग्रेस के प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल ने कहा कि जो 9साल की बाल्मीकि दलित समाज की बेटी का पुजारियों ने ब्लात्कार करने के  बाद जिन्दा जला दिया है यह बहुत शर्मनाक बात है  लेकिन अभी तक आर एस एस  बी जे पी  बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद वाएल किसी ने भी आवाज नही उठाई है , प्रदेश सचिव ने कहा कि दलित समाज केवल वोट डालने के लिए हिन्दू होता हैं  वोट डालने के बाद उसको अनुसूचित जाति जनजाति के लोगो मे बदल दिया जाता है ऐसा क्यों इन्शानियत सब  में होनी चाहिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का नारा लगाने वाले अब कहा गए जब बेटियों की इज्ज़त खुलेआम लूटी जा रही हैं एक बार फिर दिल्ली को शर्मसार होना पड़ा  इस शर्मनाक घटना का विरोध करने वाले लोगों में  अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिष्द के प्रदेश महासचिव संजय कुमार उपाध्याय , जोशना रावत  गुड्डी चौधरी  निम्मी  सिंह,  कृष्णा चौहान,  अशोक कुमार, संगीता सैनी ,जसवंत सिंह ,लेखराज, कविन्दर, आनंद  आदि ने इस घिनौनी शर्मनाक घटना का कड़ा विरोध करते हुए उस व्यक्ति को कड़ी सजा देने की मांग करते हैं ! 


पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) प्रताप सिंह ने कहा है कि चारों आरोपियों की पहचान कर ली गई है। ये चारों आरोपी बच्ची की मां को पहले से जानते थे। जिन चार लोगों को बच्ची के साथ रेप-हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, उसमें श्मशान घाट के 55 वर्षीय पुजारी राधेश्याम, तीन कर्मचारियों सलीम, लक्ष्मी नारायण और कुलदीप शामिल है।



पुलिस ने इन चारों लोगों पर हत्या, बलात्कार और आपराधिक धमकी के तहत मामला दर्ज किया है। भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 376 और 506 के तहत यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम और एसी/ एसटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।



राजधानी दिल्ली (Delhi) के ओल्ड नांगल (Old Nangal) में एक 9 वर्षीय बच्ची की संदिग्ध मौत के मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने समन जारी किया है. वहीं, इस घटना के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. 


केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि दिल्ली में 9 साल की मासूम के साथ हैवानियत के बाद हत्या बेहद शर्मनाक है. दिल्ली में कानून-व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की जरूरत है. दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने बताया कि वो बुधवार को पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे हैं और हर संभव मदद करेंगे.!

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!