मोहर्रम पर्व पर सार्वजनिक अवकाश परिवर्तन ! रिपोर्ट शाहिद अहमद क्राइम रिपोर्टर!
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
हरिद्वार। उत्तराखण्ड शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, देहरादून के पत्र संख्या 553(1) दिनांक 18 अगस्त 2021 के द्वारा सन 2021 हेतु उत्तराखण्ड राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने विषयक विज्ञप्ति संख्या 793 दिनांक 23.12.2020 के द्वारा अनुलग्नक -1 के क्रमांक 14 पर अंकित मोहर्रम दिनांक 19 अगस्त 2021 (बृहस्पतिवार) हेतु घोषित सार्वजनिक अवकाश में नियमानुसार संशोधन करते हुए मोहर्रम हेतु दिनांक 19 अगस्त 2021 के स्थान पर दिनांक 20 अगस्त, 2021 (शुक्रवार) को घोषित किया गया है।
उक्त निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी हरिद्वार श्री विनय शंकर पाण्डेय ने जनपद हरिद्वार में मोहर्रम दिनांक 19 अगस्त, 2021 (बृहस्पतिवार) हेतु घोषित सार्वजनिक अवकाश में नियमानुसार संशोधन करते हुए मोहर्रम दिनांक 19 अगस्त, 2021 (बृहस्पतिवार) के स्थान पर दिनांक 20 अगस्त, 2021 (शुक्रवार) को घोषित किया है।
Comments
Post a Comment