बुग्गावाला पुलिस ने धारा 376 का मुलजिम किया गिरफ्तार! बुग्गावाला हरिद्वार!
स. संपादक शिवाकांत पाठक !
थाना बुग्गावाला में पंजीकृत मुकदमें से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त गण गिरफ्तार
आज दिनाँक 23.8.21 को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्धार के आदेशों के अनुपालन में तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महेदय एवं श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक बुग्गावाला हरिद्धार महोदय के कुशल निर्देशन में ईनामी, सक्रिय एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के तहत थाना बुग्गावाला पुलिस टीम द्धारा थाना बुग्गावाला में पंजीकृत मु0अ0सं0 60/21 धारा 376 /120 बी भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण अहसान पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम बंदरजूड थाना बुग्गावाला व अन्य,अभियुक्ता इसराना पत्नी इस्लाम उर्फ छोटा पुत्री दिलशाद निवासी ग्राम बंदरजूड की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास करते हुये व मुखबीर तंत्र को मजबूत करते हुये अभियुक्त गण अहसान आदि उपरोक्त को मुखबीर की सूचना पर उनके मस्कन ग्राम बंदरजूड से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम में,उ0नि0 ममता रानी,काँ0 1505 प्रदीप पंवार,काँ0 1127 रविन्द्र भन्डारी शामिल रहे !
Comments
Post a Comment