मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सेवा सम्मान प्राप्त करने वालों को बधाइयां! हरिद्वार!
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
वी एस इन्डिया न्यूज परिवार
सबसे पहले हरिद्वार एस एस पी श्री कृष्णराज सैंथिल अबुदई जी के कुशल नेतृत्व व जनपद हरिद्वार में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए किए गए अकथनीय परिश्रम के लिए जनपद वासियों व वी एस इन्डिया न्यूज परिवार की ओर से कोटि कोटि नमन व हृदय से सराहना !
वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र परिवार की ओर से मुख्मंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सेवा सम्मान से सम्मानित सभी पुलिस कर्मियों व अधिकारियों के जज्बे को कोटि कोटि नमन व हार्दिक बधाइयां,
पुलिस की ओर से कोरोना में चलाए गए मिशन हौसला और कुंभ मेले में ड्यूटी करने वाले 25 पुलिसकर्मियों को 15 अगस्त के दिन सराहनीय सेवा और विशिष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इनमें हरिद्वार के सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे जिनको सम्मानित किया गया जिसमें सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला को भी मुख्य मंत्री धामी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया, क्योंकि एल एस बुटोला के प्रयासों से अनगिनत अपराधी जेल की सलाखों में कैद हैं बड़े से बड़े रहस्य को उजागर करने के लिए इनको सिर्फ तीन दिन का समय चाहिए अभी हाल में ग्राम रोशनाबाद में हुई महिला की हत्या का पर्दा फास महज दो दिन में जाबाज कांस्टेबलों की मदद से कर दिखाया साथ ही कंपनी से चोरी कोपर से भी रहस्य बेनकाब करने में सफलता का परचम लहराया लूट हो या हत्या या फिर मोबाइल झपट्टा मार गिरोह सिडकुल पुलिस की पकड़ से बच पाना मुश्किल ही नहीं वल्कि असम्भव है ,सुरक्षा की जिम्मेदारी को पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाकर इन्होंने पुलिस विभाग की शान में चार चांद लगाने के लिए रात दिन एक कर दिया वास्तव में सफलता उन्हीं के कदम चूमती है जिनमे कुछ कर दिखाने का जज्बा होता है!
15 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सेवा के आधार पर विशिष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। मुख्यालय से जारी 214 पुलिसकर्मियों की सूची में 25 नाम हरिद्वार के हैं जिनको स्वतंत्रता दिवस के दिन सम्मानित किया गया!
समाचारों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9897145867,8630065119
Comments
Post a Comment