इंसान तो क्या बेजुबानों का भी सहारा बनी हरिद्वार पुलिस! हरिद्वार! स. संपादक शिवाकांत पाठक!
यह एक दम सच है कि यथो राजा तथो प्रजा जैसा राजा होता है प्रजा भी ठीक वैसी ही होती है और राजधर्म यह कहता है कि राजा अपना सुख दुख भूल कर सिर्फ प्रजा की खुशी के लिए हर पल प्रयास करे ,आज हमको लिखने में फक्र महसूस हो रहा है कि उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार जी वास्तव में सिर्फ जनता के लिए ही नहीं बल्कि पुलिस विभाग के हर अधिकारी व कर्मचारी के लिए एक पिता का फर्ज निभा रहे हैं ,,
एक परिवार की तरह सभी का ध्यान रखना उनका सिद्धांत है और इसी का परिणाम है कि आज उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली पूरी तरह से मानवीयता का परचम लहरा रही है !
चौकी रायसी हरिद्वार पुलिस द्वारा फिर बचाई गई एक हिरण की जान आज दिनांक 07/08/2021 को ग्राम रायसी के विशाल शर्मा द्वारा देर शाम सूचना दी गई कि महाराजपुर कलां गांव रईसी में एक हिरण का बच्चा भटक कर आ गया जिसको कुत्तों ने जख्मी कर दिया है जिसपर बिना देरी किए हुए चौकी रायसी में तैनात कांस्टेबल अनिल सिंह व जितेंद्र यादव मौके पर पहुंचे व हिरण के बच्चे को कुत्तों से बचाने के साथ ही वन विभाग की टीम को फोन द्वारा सूचित किया गया ।
निष्पक्ष खबरों के लिए संपर्क करें( 9897145867)
कुछ ही देर में वन विभाग की टीम वन दारोगा जातिराम के नेतृत्व में मौके पर पहुंची जिनके द्वारा हिरण के बच्चे को सकुशल रेस्क्यू कर घने जंगल में छोड़ा गया । विगत कुछ ही महीनों में हरिद्वार पुलिस एवं वन विभाग की टीम द्वारा रायसी चौकी क्षेत्र से तीन हिरण के बच्चों को सकुशल बचाया गया है । रायसी पुलिस की तत्परता को स्थानीय जनता के साथ - साथ मीडिया द्वारा भी सराहा गया । पुलिस टीम कां 0 अनिल सिंह कां 0 जितेंद्र यादव वन विभाग वन दारोगा जातिराम कांस्टेबल पंकज ने कहा कि हार हाल में मानवता के नाते हम सभी को श्रृष्टि के सभी जीवों के प्रति आस्थावान होना चाहिए!
Comments
Post a Comment