कल चीन से लगी 17 चोटियों पर लहराएगा तिरंगा! स. संपादक शिवाकांत पाठक!
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बीआरओ और सेना के जवान चीन सीमा से लगी सत्रह चोटियों पर तिरंगा फहराएंगे। सभी टीमों को शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वर्चुअल संबोधन के साथ रवाना किया। धारचूला से रवाना की गई बीआरओ की टीम ज्योलिंगकांग, छियालेख, कुटी, गुंजी समेत आठ स्थानों पर तिरंगा फहराएगी। चमोली के मारवाड़ी से तीन दलों को रवाना किया गया। बीआरओ की टीमें नीति, माणा और रिमखित पास पर तिरंगा फहराएंगीं।
जबकि, उत्तरकाशी के तेखला से बीआरओ की टीमें रक्षा मंत्री ने वर्चुअल संबोधन के जरिए रवाना की। तेखला से 10-10 सदस्यों के पांच ध्वजारोहण दलों को रवाना किया गया। सभी दलों के ग्रुप लीडर को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और कमांडर विनोद श्रीवास्तव ने तिरंगा सौंपा। यह दल सुक्की टाप, कमांद, नागनी, भैरोंघाटी और नेलांग में ध्वजारोहण करेंगे।
विज्ञापन व समाचारों के लिए संपर्क करें स.संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867,8630065119
Comments
Post a Comment