रक्षा बंधन की शुभकानाएं दीं प्रदेश सचिव ने! हरिद्वार! स. संपादक शिवाकांत पाठक!
उत्तराखंड किसान कांग्रेस कमेटी की ओर से सभी समस्त क्षेत्र ओर देश वं प्रदेशवासियो को रक्षा बंधन के पावन पवित्र पर्व की बहुत बहुत अनंत बधाई व हार्दिक शुभकामनाएँ
रिजवान खान साबरी
प्रदेश संयुक्त सचिव किसान कांग्रेस कमेटी, (उत्तराखंड)राखी यानी भाई-बहनों का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन आज दिन रविवार को मनाया जा रहा है। पौराणिक और ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, भद्रा काल और राहु काल में राखी नहीं बांधी जाती है। रक्षाबंधन को लेकर भद्राकाल और राहुकाल का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। भद्राकाल और राहुकाल में राखी नहीं बांधी जाती है क्योंकि इन काल में शुभ कार्य वर्जित है।राखी का शुभ मुहूर्त दोपहर 1:42 मिनट दोपहर से शाम 4 बजकर 18 मिनट तक, राखी बांधना सबसे शुभ रहेगा ।
समाचारों व विज्ञापनों के लिए संपर्क करें=9897145867
Comments
Post a Comment