वेतन न मिलने से परेशान स्वास्थ्य आशाएं बे मियादी हड़ताल पर l
शाहिद अहमद क्राइम रिपोर्टर जनपद हरिद्वार
रोशनाबाद 3 अगस्त हरिद्वार। स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाली आशा कार्यकत्री अपने वेतन की मांग को लेकर बे मियादी हड़ताल पर चली गई, इससे पहले उन्ही ने संघ की अध्यक्ष राजेवारी चौहान के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर एक़ सभा का आयोजन किया ओर घंटो तक सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी की l संघ की अध्यक्ष राजेशवरी चौहान ने आशाओ को सम्बोधित करते हुए कहाँ कि हमने अपनी मांगो को लेकर जिलाधिकारी महोदय को गत 25 जुलाई को भी एक़ मांग पत्र दिया था लेकिन प्रशासन ओर सरकार दोनों ही महिलाओ का उत्पीड़न कर रही हैं, उन्होंने कहा कि इस बढ़ती हुए महगाई में वें सालों से वेतन बिना काम का रही हैं l एही नहीं उनके काम का न तो कई समय निर्धारित हैं ओर न ही उन्हें यह पाता रहता है कि उन्हें कब काम पर बुलाया जाएगा ओर कब घर बैठने को कह दिया जाएगा l
उन्होंने कहाँ कि विभाग ओर सरकार ने उन्हें दिहाड़ी मज़दूर बना दिया है जिन्हे कभी भी काम से हटा दिया जाता है उस पर 2016 से उन्हें वेतन ठीक से नहीं मिल रहा है किसी को 2018 से, कितनो को 2019,2020 से वेतन नहीं मिला है l उन्होंने एडीएम बीके मिश्रा को एक़ ज्ञापन देते हुए उनकी मांगो पर शीघ्र कार्यवाही किए जाने कि मांग की अन्यथा आगे काम न करने की चेतावनी दी धरने में कुसुम, लता देवी, ऊषा देवी, सीमा देवी, बबिता देवी, सीमा चौहान आदि शामिल रहीं l
Comments
Post a Comment