गरीबों के लिए मसीहा बने समाज सेवी प्रमोद ! हरिद्वार उत्तराखंड !

नवरात्रि की पावन बेला पर समस्त देश वासियों एवम् उत्तराखंड वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करता हूं !☝️ गरीब असहाय लोगों के लिए भोजन, कपड़ा, उनकी आजीविका का समुचित प्रबंध कर सहायता करना बेसहारा बच्चों की किताबें ड्रेस आदि में मदद करने में सदैव बढ़ चढ़ कर योगदान देने वालों में एक नाम प्रमोद जैसवाल का भी आता है जो कि पुण्य कार्यों में शामिल रह कर मदद के लिए अपने हांथ बढ़ाते हैं सत्य तो यही है कि जो भी व्यक्ति पुण्य कार्य में तत्पर रहते हैं उन्हीं का जीवन सार्थकता का प्रतीक होता है क्यों कि दिन रात हम जिसकी तरफ दौड़ते हैं अंत समय सब कुछ छोड़ना पड़ता है जो हम साथ ले जा सकते हैं वह हम भौतिक सुखों की चाह में कमा नहीं पाते यही ध्रुव सत्य है वह सत्य जिसे आज का इंसान जान कर भी अनदेखा कर रहा है ! प्रमोद जैसवाल जी ने असहाय विकलांग सेवा ट्रस्ट को 5100/ रुपए की सहयोग राशि प्रदान कर तमाम गरीब, असहाय, विकलांग लोगों के जीवन में आशा की किरण बनने का कार्य किया है ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने जैसवाल जी का आभार जताया है! समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें 📲 संपादक शिवाका...