Posts

गरीबों के लिए मसीहा बने समाज सेवी प्रमोद ! हरिद्वार उत्तराखंड !

Image
  नवरात्रि की पावन बेला पर समस्त देश वासियों एवम् उत्तराखंड वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करता हूं   !☝️ गरीब असहाय लोगों के लिए भोजन, कपड़ा, उनकी आजीविका का समुचित प्रबंध कर सहायता करना बेसहारा बच्चों की किताबें ड्रेस आदि में मदद करने में सदैव बढ़ चढ़ कर योगदान देने वालों में एक नाम प्रमोद जैसवाल का भी आता है जो कि पुण्य कार्यों में शामिल रह कर मदद के लिए अपने हांथ बढ़ाते हैं  सत्य तो यही है कि जो भी व्यक्ति पुण्य कार्य में तत्पर रहते हैं उन्हीं का जीवन सार्थकता का प्रतीक होता है क्यों कि दिन रात हम जिसकी तरफ दौड़ते हैं अंत समय सब कुछ छोड़ना पड़ता है जो हम साथ ले जा सकते हैं वह हम भौतिक सुखों की चाह में कमा नहीं पाते यही ध्रुव सत्य है वह सत्य जिसे आज का इंसान जान कर भी अनदेखा कर रहा है ! प्रमोद जैसवाल जी ने असहाय विकलांग सेवा ट्रस्ट को 5100/ रुपए की सहयोग राशि प्रदान कर तमाम गरीब, असहाय, विकलांग लोगों के जीवन में आशा की किरण बनने का कार्य किया है ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने जैसवाल जी का आभार जताया है! समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें 📲 संपादक शिवाका...

भाग्य के फैसले की आज अंतिम रात ! हरिद्वार !

Image
  (किसको मिलेंगी जीत यह निर्णय जनता करेगी कलम के धुरंधर नहीं ) आज पंचायती चुनाव की अंतिम तिथि रात्रि है जब कि चुनाव आयोग द्वारा सभी प्रचार प्रसार बंद कर दिए गए हैं लेकिन पहले से ही कुछ ईमानदार निष्पक्ष लेखनी के पुजारी सरस्वती मां के शिस्यों ने घोषणा कर दी है कि भारी से भारी समर्थन तमाम उम्मीदवारों को जनता द्वारा मिला है ऐसा क्यों लिखा यह तो पता नहीं है लेकीन फिर भी फैसला तो जनता को करना है नोटों या दारू को नहीं सच जो भी है वह आप सभी के सामने आएगा तब पता चलेगा कि भारी समर्थन किसे मिला ?????? सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

नवोदय नगर हरीद्वार में कैंडल मार्च निकाल कर जताया आक्रोश! हरीद्वार !

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक ! पर्वतीय बंधु समाज समिति के अध्यक्ष महावीर गुसाईं के नेतृत्व में  नवोदय नगर के प्रबुद्ध शाली लोगों द्वारा आज पहाड़ की बेटी अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई व पीली टंकी से नवोदय गोल चौंक तक कैंडल मार्च निकाला गया साथ ही मुख्यमंत्री हाय हाय ,, हत्यारों को फांसी दो सैकड़ों लोगों का हुजूम काफी गुस्से में दिख रहा था क्यों कि अनाचार, अत्याचार जब जब भी सीमा से बाहर हुआ है तब तब भारत की जनता की एक जुटता देखने को मिली है कुंवर सिंह बिष्ट ने कहा कि  अब क्यों कि बात एक बेटी की है बेटी तो बेटी होती है उसके माता पिता ने भी काफी अरमान सीने में छुपा रखे होंगे क्यों कि कितने लाढ़ प्यार से मां बाप अपनी संतानों को पालते हैं सत्ता का ऐसा गुरूर किस काम का जो कि नारी समाज को वेश्यावृत्ति के दल दल में जाने के लिए विवश करे यह बात लोगों में चर्चा का विषय है,, हालांकि धामी जी ने अंकिता के पिता जी से बात कर एक आत्मीयता का उदाहरण पेश किया है जो कि अविस्मरणीय रहेगा कैंडल मार्च में ऐसे तमाम लोग नहीं दिखे जो कि खुद को बेहद महत्वपूर्ण समझते हैं आज कैंडल मार्च में  ...

माननीय मुख्यमंत्री श्री धामी जी से विनम्र अनुरोध!

Image
  समाचार संपादक शिवाकांत पाठक! उत्तराखंड के माननीय यशस्वी युवा मुख्यमंत्री धामी जी को सर्व प्रथम सही समय पर अपनी तीक्ष्ण विचार शक्ति से  सही निर्णय लेते हुए उत्तराखंड की ही नहीं अपितु हमारे देश की बेटी अंकिता भंडारी हत्याकांड पर उठाए गए शख्त कदमों के लिए मैं हृदय से आभारी हूं और रहूंगा क्यों कि उत्पन्न हुई परिस्थितियों का सामना करते हुए उनका समाधान करने वाले व्यक्ति को ही हमारे धर्म ग्रंथों में बुद्धिमान कहा गया है ,, बस एक अनुरोध है कि इस प्रकार की अमानवीय घटनाओं को अंजाम देने वालों को शीघ्र ही ऐसी सजा दी जाए जिसे सुनकर इस तरह के कुक्रत्य करने के लिए सोचने पर भी अपराधियों की रूह कांप उठे यही वर्तमान समय पर जनता की मांग के साथ उम्मीद भी है 🙏 समाचार संपादक शिवाकांत पाठक विचार सूचक समाचार पत्र वी एस इन्डिया न्यूज चैनल,, सूचना एवम् प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त परिवार 🙏🙏🙏

मतदान स्थल पर मतदाता के अलावा अन्य किसी का प्रवेश नहीं होगा ! योगेन्द्र सिंह रावत (एस एस पी हरीद्वार )

Image
  ( आपस में समन्वय बनाए रखें,, प्रतीक जैन ,, मुख्य विकास अधिकारी हरीद्वार ) रिपोर्ट मुकेश राणा उत्तराखंड,,, संपादक शिवाकांत पाठक !  दिनांक 24 सितंबर, 2022 ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन ने शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन रोशनाबाद में त्रि-स्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु नियुक्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस बल की  संयुक्त ब्रीफिंग में प्रतिभाग किया।  ब्रीफिंग को सम्बोधित करते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि विगत कुछ माह पूर्व आप लोगों ने विधान सभा के चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये हैं। उन्होंने कहा कि संवेदनशलता की दृष्टि से त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव काफी चुनौतीपूर्ण होते हैं। यह चुनाव मत पत्रों के माध्यम से होने की वजह से ईवीएम के मुकाबले इसमें थोड़ा समय ज्यादा लगता है, इसलिये आपको इन परिस्थितियों के लिये पहले से ही मानसिक रूप से तैयार रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मतदान स्थल पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिये, इसका पूरा ध्यान रखें।  डॉ0 योगेन्द्र सिंह राव...

मां गंगा को स्वक्ष एवम् निर्मल बनाएं ! कैलाश नंद जी महराज !हरिद्वार !

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! रिपोर्ट मुकेश राणा उत्तराखंड,,राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एन.एम.सी.जी.), नई दिल्ली, भारत सरकार एवं राज्य परियोजना प्रबन्धन ग्रुप, नमामि गंगे उत्तराखण्ड, देहरादून, के संयुक्त तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान दिनांक 24.09.2022 को जिला गंगा संरक्षण समिति, हरिद्वार द्वारा वन प्रभाग, हरिद्वार एवं नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से चण्डीघाट रिवर फ्रन्ट हरिद्वार में हाट लगाकर विभिन्न सूचना, शिक्षा एवं संचार (आई.ई.सी.) गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर रहे निरंजन पीठाधीश्वर, श्री श्री 1008 आचार्य माहमण्डलेश्वर, स्वामी कैलाशानन्द गिरी जी महाराज द्वारा घाट पर हाट का फीता काटकर शुभारम्भ गया। मुख्य अतिथि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। सांस्कृति कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने गणेश वन्दना और गंगा अवतरण की प्रस्तुति से सभी का मनमोह लिया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक मंच के कलाकारों द्वारा लोकगीत आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि निर...

26 सितंबर को बंद रहेगी शराब , भांग की थोक फुटकर बिक्री! विनय शंकर पाण्डेय ( जिलाधिकारी हरिद्वार)

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! पंचायती राज अनुभाग राज्य निर्वाचन आयोग के उत्तराखण्ड का पत्र संख्या 630 / रा ० नि ० आ०-2 / 4026 / 2022 दिनांक 02 सितम्बर 2022 द्वारा जनपद हरिद्वार में सम्पन्न होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन -2022 में मतदान दिवस एवं मतगणना दिवस हेतु मद्य निषेध लागू करने हेतु निर्देशित किया गया है । उक्त के क्रम में स्वतंत्र निष्पक्ष , शांतिपूर्ण और निर्विघ्न निर्वाचन के संचालन हेतु मतदान की तिथि 26.09.2022 को मतदान समाप्ति तक एवं मतगणना तिथि 28.09.2022 को मतगणना की समाप्ति तक और यदि कहीं पुर्नमतदान होता है तो उस दिन को शराब / भांग व अन्य मादक वस्तुओं की ब्रिकी पर रोक लगाने के निर्देश प्राप्त हुए है । उक्त के परिप्रेक्ष्य में जनपद हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन -2022 क्षेत्र के आबकारी अनुज्ञापनों में मदिरा का उपयोग , उपभोग , विक्रय , वितरण या बांटा जाना को प्रतिबन्धित करने हेतु आबकारी अधिनियम 1910 की धारा 59 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए मैं विनय शंकर पाण्डेय , जिला मजिस्ट्रेट , हरिद्वार मतदान / मतगणना को शान्तिपूर्वक एवं निर्विघ्न रूप ...