भाग्य के फैसले की आज अंतिम रात ! हरिद्वार !
(किसको मिलेंगी जीत यह निर्णय जनता करेगी कलम के धुरंधर नहीं )
आज पंचायती चुनाव की अंतिम तिथि रात्रि है जब कि चुनाव आयोग द्वारा सभी प्रचार प्रसार बंद कर दिए गए हैं लेकिन पहले से ही कुछ ईमानदार निष्पक्ष लेखनी के पुजारी सरस्वती मां के शिस्यों ने घोषणा कर दी है कि भारी से भारी समर्थन तमाम उम्मीदवारों को जनता द्वारा मिला है ऐसा क्यों लिखा यह तो पता नहीं है लेकीन फिर भी फैसला तो जनता को करना है नोटों या दारू को नहीं सच जो भी है वह आप सभी के सामने आएगा तब पता चलेगा कि भारी समर्थन किसे मिला ??????
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
Comments
Post a Comment