नवीन शर्मा को जन्म दिन की अग्रिम शुभकामनाएं प्रदान की वी एस इन्डिया न्यूज परिवार ने !
संपादक शिवाकांत पाठक!
आप जिस सखियश का चित्र देख रहे हैं उस हस्ती का नाम नवीन शर्मा है बहुत छोटा सा नाम नवीन यानी नया और प्राचीन ग्रंथो में लिखा है यथो नामों तथो गुण: जैसा नाम होता है वैसी ही व्यक्ति की कार्यशैली होती है , तो नवीन जी ने आज तक जो भी किया वह सब कुछ नया था ,, हमारे इतिहास में जिन महापुरुषों ने कुछ नया किया है उन्हें दुनियां आज भी याद करती है ,, जैसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम और कृष्ण ने बहुत कुछ नया किया जिन्हें सभी लोग याद करते हैं ,, किसी कवि ने लिखा भी है कि,, लीक लीक कायर चलें लीक ही चले कुपूत,,
लीक छोड़ तीनों चलें, शायर, सिंह, सपूत ,,,
नवीन शर्मा एक साधारण समाज सेवी व्यक्ति हैं जिन्होने सच का साथ देकर झूठ से परहेज़ किया , कोरोना काल हो या फिर कुंभ मेले की चुनौती ,, उन्होंने उन युद्ध वीरो पुलिस के जवानों का साथ दिया जो कि मतलबी दुनियां में केवल इस्तेमाल किए जाते हैं बाकी सभी लोग मतलब निकल जाने के बाद कटाक्ष करने में कतराते नहीं है ,, नवीन शर्मा एक वास्तविक जीवन के मूल सिद्धांत को जानते हैं हर समय उनका जीवन केवल राष्ट्र, समाज, व व्यवस्था को मजबूत बनाने में योगदान देने वालों के लिए समर्पित रहता है ,, वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक, साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम् प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त परिवार के स. संपादक शिवाकांत पाठक, मुकेश राणा, पवन द्विवेदी, मनोज द्विवेदी, जीवन पांडेय आदि ने नवीन शर्मा को जन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की व ईश्वर से उनके दीर्घायु होने के लिए प्रार्थना की !
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें📲 9897145867
मुकेश राणा उत्तराखंड प्रभारी 📲9368922217
Comments
Post a Comment