भारत की सरकारें तक पांच वर्ष में बदल जाती हैं क्यों कि चुनाव जरूरी है ! इमरान अली मंसूरी !
सरकारें, मौसम, तारीखें, कानून सब कुछ तो समय के अनुसार बदलते हैं फिर अध्यक्ष क्यों नहीं ???
न्याय और अन्याय की जंग में देखते हैं कौन जीतता है ??
(तानाशाही रवैया अपनाने का जवाब व्यापारी वर्ग जरूर देगा )
(रावण का अभिमान ही उसकी पराजय या हार का कारण बना था रावण ने खुद राजा बने रहना पसंद किया किसी को मौका नहीं दिया और अंत में सत्य की जीत हुई )
संपादक शिवाकांत पाठक !
चुनाव चिन्ह का ध्यान रखना तमाम गुणों से भरपूर अनन्नास को एक बार वोट देकर भारी मतों से विजई बनाए
मुकेश राणा उत्तराखंड प्रभारी,,,,ज्वालापुर मंडी में बज गया अध्यक्ष पद का चुनावी बिगुल !
फल सब्जी आढ़ती व्यापारी समिति ज्वालापुर में 14 साल बाद दुबारा कुछ जागरूक व्यापारियों के समर्थन से चुनाव आगामी 21 सितम्बर को सम्पन्न होने जा रहा है आज 18 सितंबर को नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह वितरित किए गए ! अध्यक्ष पद के दावेदार इमरान अली मंसूरी ने कहा कि सभी लोग मताधिकार का प्रयोग करें जो कि आप सभी का अधिकार है सोसायटी एक्ट अधिनियम के अंतर्गत किसी भी समिति या यूनियन की चुनावी प्रतिक्रिया का कार्यकाल एक या दो वर्ष का होता है साथ ही पांच वर्ष बाद सोसायटी एक्ट के अंतर्गत उसे पुन: रिनू कराना सुनिश्चित होता है वरना ऐसी यूनियन या सोसायटी स्वत: ही नियमानुसार समाप्त हो जाती है और 14 वर्ष से अधिक समय तक चुनाव न होना बेहद चिंताजनक एवम् गैर कानूनी है! साथ ही इमरान अली ने अपील की है कि चुनाव चिन्ह अनन्नास में मोहर लगा कर हमारे हांथ मजबूत करें हम वादा तो नहीं करते लेकिन विस्वास दिलाते हैं कि आप साभी के लिए हमको चाहें कितनी भी लड़ाई लड़ना पड़े लेकिन हम मंडी परिसर में किसी भी तरह की समस्या नहीं आने देंगे ,इस अवसर पर इमरान अली मंसूरी , प्रदीप कश्यप (बिट्टू) दिलफरोश आशिम एवं वसीम राव इनाम मंसूरी आदि मौजूद रहे इमरान अली मंसूरी अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार के रूप में उभर कर सामने आए हैं जिनके समर्थन में काफी व्यापारी वर्ग देखा गया !
सम्पूर्ण भारत में रखता है हर खबर पर तीखी नजर वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक एवम् साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र !
चंद बिकाऊ लोगों को खरीद कर मीडिया को बिकाऊ कहने से पहले एक बार जरूर हमसे संपर्क करें 👆
गांव हो मुहल्ला हो या हो शहर
आप यदि न्याय ना मिलने के कारण निराश हैं तो फिर एक बार जरूर हमसे संपर्क करें📲9897145867 वॉट्स ऐप एवम् कॉलिंग नम्बर हर पल राष्ट्र व जन हित में पूरी तरह समर्पित 🙏
यदि कोई गोपनीय सूचना है तो आपका नाम गुप्त रखा जाएगा सभी साक्ष्यों के साथ हमको भेजिए 📲📲🖥️🖥️🖥️🖥️
Comments
Post a Comment