शाबास सिडकुल पुलिस,,चोर के साथ ही काजू बादाम भी लगे पुलिस के हांथ ! हरिद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड !
बीते दिनांक 16.04.2022 को वादी मुकदमा श्री ब्रिजेश कुमार पुत्र बिजेन्द्र कुमार नि ० म ० न0-19 हरिद्वार ग्रीन रोशनाबाई हरिद्वार द्वारा अपनी दुकान स्थित आरआन ट्रेडर्स रोशनाबाद में हुई चोरी के दृष्टिगत अज्ञात चोर के खिलाफ मु 0 अ 0 सं 230/20222 धारा 380,457 भा 0 द 0 वि 0 दर्ज कराया गया था श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार एवम श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर प्रभारी थाना सिडकुल के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । जिसके अनुपालन में थाना सिडकुल पुलिस द्वारा 12.09.2022 को मुखबिर ग्राश की सूचना पर अभियुक्त अरविन्द उर्फ छज्जा पुत्र चमनलाल नि ० बडी आनेकी ना सिडकुल हरिद्वार उम्र 27 वर्ष को वादी के चोरी गया मोबाईल सहित गिरफ्तार किया गया तथा आज दि ० 13.09.2022 अभियुक्त से मजिद पुछताछ की गयी तो अभियुक्त के निशादेही पर मुकदमा उपरोक्त व दो अन्य मुकदमों के चोरी गये माल 19 बास की टोन्टी व 62 अदद ब्रास के निप्पल किमति करीब 3.5 लाख व मु 0 अ 0 सं 0 194/20222 धारा 380,457 मा ०० वि ० से सम्बन्धित चोरी गया माल 7.5 kg चीनी 14.9Kg चावल 14.9Kg लाल मसुर दाल 7.5 kg अरहर दान 10:03 kg काजू 1.98 Kg किसमिश 14.9Kg चन्ना दाल व मु 0 अ 0 स 0 237/2022 धारा 380,457 भादवि से सम्बन्धित चोरी गया माल ,4 लीटर मधुसूदन घी 9.4kg काजू 6.7 kg किसमिस 1.6 kg बादाम बण्डर रोशनाबाद से बरामद किया गया व उपरोक्त मुकदमो में धारा 411 भादवि का ईज़ाफा करते हुये गिरफ्तार अभि 0 मय बरामदा माल के मा ० न्यायालय हरिद्वार के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल थाना सिडकुल , उप निरीक्षक रघुवीर सिंह रावत थाना सिडकुल हरिद्वार,कांस्टेबल गजेन्द्र प्रसाद , जितेन्द्र सिंह थाना सिडकुल हरिद्वार शामिल रहे !
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867
Comments
Post a Comment