एक ऐसा स्कूल जिसकी फीस मात्र एक लाख रुपए माह !

 


संपादक शिवाकांत पाठक!




, आप को लगता होगा कि आपके बच्चे बहुत ज्यादा महंगे स्कूल में पढ़ रहे हैं फीस बहुत ज्यादा है जैसे डी पी एस,, मुंजाल,, ऑक्स फोर्ड स्कूल,, सेंट थॉमस स्कूल,, आर्यन हेरिटेज स्कूल ये सब सी बी एस सी बोर्ड से संबद्ध हैं और आप लोग फीस के बारे में चिंतित रहते हैं और सोचते हैं कि सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है,, ऐसा लगता होगा लेकिन सच तो यही है कि सरकारें स्कूल की फीस के मामले में पड़ कर बेवजह विवादित नहीं होना चाहती क्यों कि कोर्ट के भी दरवाजे सभी के लिए हर पल खुले रहते हैं,, आज हम आपको एक ऐसे स्कूल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी फीस 12 लाख रुपए सालाना है और खासियत यह है कि रिलायंस मालिक अंबानी, सलमान खान आदि वहां पर पढ़ाई कर चुके हैं साथ ही पहले इस स्कूल में केवल बड़े पूजी पतियों और वी आई पी नेताओ के बच्चों को ही एडमिशन मिलता था अब सभी लोग एडमिशन करवा सकते हैं पढ़िए पूरी खबर👇


देश के बढ़िया बोर्डिंग स्कूलों में सिंधिया स्कूल, ग्वालियर, मध्य प्रदेश (Scindia School Gwalior MP) का नाम आता है. यह स्कूल केवल लड़कों के लिए है. इस स्कूल की स्थापना स्वर्गीय महाराजा माधवराव जयाजीराव सिंधिया ने 1857 में की थी. तब से लेकर आज तक इस स्कूल की प्रतिष्ठा में कमी नहीं आयी है. शहर के शोर-शराबे से दूर हिलटॉप पर बने इस स्कूल (Scindia School) की लोकेशन बहुत ही बढ़िया है. हालांकि इसके बावजूद शहर से यहां तक आने में केवल 15 मिनट का समय लगता है!


यहां के टीचर से लेकर यहां होने वाली एक्टिविटी और पढ़ाई इस स्कूल (Scindia School Gwalior) को देश के कुछ सबसे अच्छे बोर्डिंग स्कूलों (Best Boarding Schools In India) में से एक बनाती है. इस स्कूल की कुल क्षमता 630 बच्चों की है और यहां कुल 12 हाउसेस हैं. इनमें से चार जूनियर लड़कों और आठ सीनियर लड़कों के लिए हैं. इस स्कूल में चयन एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर होता है.



ऐसा है फीस स्ट्रक्चर –



प्रॉस्पेक्ट्स – 400 रुपए



रजिस्ट्रेशन फीस – 15,000 रुपए



कॉमन एंट्रेंस टेस्ट फीस – 6,000 रुपए



एडमिशन के बाद होने वाला वन टाइम पेमेंट –



एडमिशन पीस – 1,50,000 रुपए



कॉशन मनी – 3,00000 रुपए



एनुअल पेमेंट्स –



बोर्डिंग, लॉजिंग और ट्यूशन फीस – 7,50,000 रुपए



बी प्लस सी – 12,00,000



इस प्रकार सिंधिया स्कूल में अपने बच्चे को पढ़ाने के लिए सालाना 12 लाख रुपए तक खर्च करने होंगे. इसके अलावा भी कई और सेक्शंस में फीस देनी होती है!


मुकेश अंबानी और सलमान खान भी रहे छात्र

सिंधिया स्कूल की फीस इतनी महंगी है कि यहां पढ़ने वाले छात्र रईस ही रहे हैं। फिल्म अभिनेता सलमान खान ( Salman Khan ) इस स्कूल में अरबाज खान के साथ 1977 से 1979 तक पढ़े थे। इस दौरान वे दोनों रानोजी हाउस में रहते थे। इस स्कूल ने देश को कई बड़े नेता, सेना के लिए जनरल, उद्योगपति और फिल्म अभिनेता दिए हैं। सूरज बड़जात्या, नितिन मुकेश, अनुराग कश्यप, अली असगर, सुनील भारती मित्तल और मुकेश अंबानी भी यहां पढ़ाई कर चुके हैं।




समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें📲9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!