शराब माफियओं पर पुलिस की सक्रियता से लगा पूर्ण विराम! हरिद्वार !
( अब बाइक चोरों , स्मैक,गांजा, सुल्फा माफियाओं ने संभाला मोर्चा )
शराब तस्करों पर एस एस पी हरीद्वार डॉ योगेन्द्र सिंह द्वारा दिए गए कड़े निर्देशों के चलते पुलिस ने टीम का गठन कर तावड़ तोड़ छापेमारी की जिससे अब हरिद्वार में शराब तस्करी पर पूर्ण विराम लग गया है, लेकिन इसके बाद बाइक चोर, गांजा,अफीम,सुल्फा, चरस माफियाओं ने मौके का फ़ायदा उठाया व अपना धंधा जोरों पर चालू कर दिया जिससे युवा वर्ग के भविष्य को लेकर काफी चिंताजनक स्थिति बन चुकी है , बाइक चोर पूरी तरह से निर्भीक होकर कम्पनी के बाहर खड़ी बाईकों को चोरी कर ले जाने में कामयाब हो रहे हैं अभी हाल ही में मामला सिडकुल थाने का है जिसमें बाइक चोरी के संबंध में थाना सिडकुल में लिखित शिकायत की गई है 👇
अब देखना यह है कि क्या इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी कोई ठोस कदम उठाते हैं या फिर ठंडे बस्ते के हवाले हो जाएगी ये घटनाएं ?
Comments
Post a Comment