पंचायत चुनाव में आपकी एक भूल गांव के लिए अभिशाप साबित हो सकती है! हरिद्वार !

 


संपादक शिवाकांत पाठक!



(  दिल खोल कर कर रहे हैं प्रत्यासी खर्च आचार्य संहिता का उलंघन ) 




जन सेवा करने का ढोंग दिखाते हुए तमाम मतलब परस्त लोगों के मतलबी चेहरे पंचायती चुनाव में जनता के सामने आ रहे हैं रोजाना पुलिस की छापेमारी के बावजूद कच्ची दारू कच्चा बोट इंगलिश दारू पक्का वोट , और मुर्गा दारू वोट सपोट की झलक देखते ही बन रही है रात्रि में होने वाली दारू मुर्गा पार्टी चुनाव की शोभा में चार चांद लगा रही है साथ ही अपने अपने काम धंधे छोड़ कर केवल पांच वर्षों में करोड़ पति बनने का ख्वाब दिल में संजो कर कुछ ऐसे चेहरे भी सामने आ रहे हैं जिनका समाज सेवा से दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं रहा इतना ही नहीं बल्कि यदि पत्नी चुनाव मैदान में कूद पड़ी है तो पति का नाम पोस्टर में हाई लाइट दिख रहा है क्यों यह भारत देश है जहां अंधे पीसैहैं और कुत्ते खाएं वाली कहावत चरितार्थ हो रही है इसकी वजह यही है कि चुनाव मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों की वास्तविक आर्थिक स्थिति का निरीक्षण नहीं किया जाता और जीतने के पांच वर्ष बाद भी सम्पूर्ण संपत्ति का ब्यौरा गोपनीय रूप से यदि सरकारों द्वारा निरीक्षण करने की पहल की जाए तो शायद 100 में दस लोग ही अगली पंचवर्षी में चुनाव मैदान में दिखेंगे ,, क्यों कि जो प्रधान स्कूटी से चलता है वह पांच वर्षों बाद शानदार फोर व्हीलर में पूरी शानों शौकत के साथ नजर आएगा  कभी सोचा है आपने कि कहां से आ जाता है इतना धन इन जीते प्रत्याशियों के पास ? और जिताने वाले लोग जहां पांच वर्षों पहले थे वहीं पर रहते हैं यह सारा धन हमारे सरकारी सिस्टम के नुमाइंदों के सहयोग से बंदर बांट किया जाता है गाव में तमाम रहस्यमई विकास ऐसे संपन्न हो जाते हैं जिनकी जानकारी केवल सचिव के साथ साथ ग्राम प्रधान को होती है बाकी कोई भी इस रहस्य को नहीं जानता ,, 


क्या आप जानते हैं देश के विकास से लेकर सारे सिस्टम की सैलरी , गाड़ियों, मोबाइल, उनकी सुरक्षा व्यवस्था में व्यय होने वाला धन आप सभी का ही होता है ,,

 बिरादरी बाद ,जातिवाद, से हट कर होता है राष्ट्रवाद जो कि आप सभी में होना चाहिए आप लालच में आकर यदि पांच वर्षों के लिए किसी ऐसे प्रत्यासी को चुन लेते हैं जो सिर्फ और सिर्फ अपना विकास करता है साथ ही विरोध करने पर आपको आंखे दिखता है तो इस भूल का परिणाम आपकी पीढ़ी को तबाह कर सकता है इसलिए आप तुच्छ विचार धारा से ऊपर उठकर अपने उस प्रत्यासी का चयन करें जिसके पास आपका वोट खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं , याद रखना आप का निर्णय गावं ही नहीं बल्कि राष्ट्र के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण साबित होगा !



समाचार  , लेख, कविता, गीत, साथ ही यदि आप न्याय न मिलने से हतास हैं तो एक बार जरूर संपर्क करें व्हाट्स ऐप नम्बर 989714587

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!