मर्यादा पुरुषोत्तम राम का चरित्र चित्रण देख लोग हुए भावविभोर राजीव शर्मा ने किया शुभारंभ ! हरीद्वार नवोदय नगर !
संपादक शिवाकांत पाठक!
सनातन धर्म की रक्षा हेतु अवतरित भगवान विष्णु का अवतार प्रभु राम के चरित्र चित्रण को देख लोगो ने अपने हृदय में उनके आदर्शो को आत्मसात किया साथ ही भाव विभोर होकर राम लीला मंचन का अवलोकन किया नवोदय नगर में दिनांक 26 सितंबर 2022 को रामलीला के आयोजन का शुभारंभ किया रामलीला देखने के लिए पुरुषों व महिलाओ की भीड़ उमड़ पड़ी नवोदय नगर के प्रबुद्धिशाली वरिष्ठ समाज सेवियो के विशेष प्रयास से रामलीला का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें सभी लोगों ने यथा शक्ति सहयोग किया ,, रामलीला का अद्भुत मंचन देख सभी की आंखे नम हो गईं साथ ही ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे नवोदय नगर न होकर अयोध्या नगरी में स्वयं प्रभु राम लीला कर रहे हैं सभी लोगों ने रामलीला मंचन करने वाले कलाकारों की कलाओं की सराहना तहे दिल से की व कहा कि ऐसी प्रभु राम लीला नई पीढ़ी के युवाओं को एक नया मार्ग प्रशस्त करेगी !
Comments
Post a Comment