उत्तराखंड की बेटी के घर यशस्वी युवा मुख्यमंत्री खुद पहुंचे उनका दर्द महसूस करने ! नवीन शर्मा समाज सेवी हरीद्वार ,,उत्तराखंड !
संपादक शिवाकांत पाठक !
उत्तराखंड सरकार पर कटाक्ष करने से पहले यह जरूर सोचिए कि हमारे प्रदेश की बेटी की कुर्बानी जो कि उसने अपने व उत्तराखंड के आत्म सम्मान की रक्षा के लिए दी उसे उत्तराखंड की सरकार भुलाना नहीं चाहती , हमारे युवा मुख्यमंत्री ने कहा था कि अपराधियों को वह सजा मिलेगी जी की एक नजीर होगी यानी ऐतिहासिक सजा ,, तो क्या आप को संदेह हुआ या फिर संदेह पैदा किया गया ,,या फिर आप भूल गए कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी इस हृदय विदारक दर्दनाक घटना से दुखी नहीं हैं ?
कोई भी आरोप लगाने से पहले आप एक बार विचार तो करें कि मुख्य मंत्री की रगो में दौड़ने वाला लहू क्या अपने प्रदेश की आन बान शान के लिए शांत रहेगा ?
नहीं आप सभी किसी भी तरह से किसी के बहकावे में न आकर अपने विवेक का इस्तेमाल करें किसी भी आंदोलन या बंद में अपनी सहभागिता दर्शा कर अपने प्रदेश की गरिमा को ठेस न पहुंचे वही कार्य करें ,,
अफवाह ना फैलाएं,, ऐसी कोई भी टिप्पणी , मैसेज, ना करें जिससे प्रदेश की जनता को गलत संदेश पहुंचे , भड़काऊ भाषण, वादविवाद, समाचारों से बचें , अपने विवेक का इस्तेमाल करें किसी के भी कहने या उकसावे में न आएं !
उत्तराखंड पुलिस द्वारा अपराधियों को रिमांड पर लेने के बाद पूछताछ जारी है तमाम रहस्य सामने आए हैं और भी जो सच है वह सामने आएगा ,,
बस आप सभी से यही अनुरोध है कि आप अपने विवेक से काम लें माननीय यशस्वी युवा मुख्यमंत्री के द्वारा दिए गए अश्वासन पर विस्वास रखें अपराधियों के खिलाफ जो होगा वह एक इतिहास साबित होगा 🙏🙏🙏
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें,,9897145867
Comments
Post a Comment