सूर्या मल्टी सोप की ओर से नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं ! नवोदय नगर हरीद्वार !
संपादक शिवाकांत पाठक !
सूर्या मल्टी सोप के प्रोप्राइटर अनुज सैनी ने वार्ड नंबर तेरह नवोदय नगर टिहरी विस्थापित वासियों को आदि शक्ति जगत जननी जगदम्बा के पावन त्यौहार नवरात्रि पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान कीं हैं
साथ ही उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पर्वों एवम् धार्मिक त्योहारों पर विशेष रूप से आवश्यक महत्वपूर्ण सामग्री हमारी दुकान पर बहुत ही किफायती दामों पर उपलब्ध होती है
इसके अलावा सौंदर्य प्रशाधन , बच्चो की कॉपी, किताबें, आदि स्कूल संबधी सामानों के साथ साथ मोबाइल चार्जर व अन्य उपयोगी वस्तुएं हम उचित रेट पर उपलब्ध कराते हैं हमारे यहां से खरीदी गई कोई भी वस्तु आप बाजार में पता कर सकते हैं
क्यों कि आप सभी की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु हम आपकी सेवा में तत्पर रहते हैं श्री सैनी ने कहा कि आप सभी को सपरिवार सूर्या मल्टी सोप की ओर से माता रानी के पावन पर्व पर हम पुन: हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हैं साथ ही आशा करते हैं कि आप सभी का सहयोग सदैव की भांति हमको मिलता रहेगा ! एक बार अवश्य सेवा का मौका दें सूर्या मल्टी सोप की ओर से नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं ! आप हमको एक बार सेवा का मौका अवश्य दें संपर्क सूर्या मल्टी सोप नवोदय नगर बटर फ्लाई स्कूल के पास📲 70376 68086
समाचारों एवम् विज्ञापनों के साथ ही गीत, कविता, ग़ज़ल लेख, आदि के लिए संपर्क करें📲 वॉट्स ऐप नम्बर 9897145867
Comments
Post a Comment