ज्वालापुर मंडी परिसर में अध्यक्ष पद का चुनाव ! हरीद्वार!
संपादक शिवाकांत पाठक!
रिपोर्ट मुकेश राणा उत्तराखंड,,,
फल सब्जी मंडी यूनियन ज्वालापुर में 14 साल बाद दुबारा कुछ जागरूक व्यापारियों के समर्थन से चुनाव आगामी 21 सितम्बर को सम्पन्न होने जा रहा है जिसमे आगामी18 सितंबर को नाम वापसी की दिनांक सुनिश्चित की गई है ! इसी सिलसिले में आज अध्यक्ष पद के दावेदारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
इस अवसर पर इमरान अली मंसूरी ,यहया खान, उमा शंकर भारद्वाज प्रदीप कश्यप (बिट्टू) दिलफरोश आशिम एवं वसीम राव इनाम मंसूरी आदि मौजूद रहे इमरान अली मंसूरी अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार के रूप में उभर कर सामने आए हैं जिनके समर्थन में काफी व्यापारी वर्ग देखा गया !
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें📲 9897145867
Comments
Post a Comment