हरिद्वार: जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, एस ओ पथरी सस्पेंड!
( सी एम बोले- दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई )
( जिला आबकारी विभाग के मौन के पीछे का सच क्या है ?)
बात करीब दो माह पूर्व की है जब रायसी देसी शराब ठेके में शराब में मिलावट का वीडियो वायरल हुआ था हरीद्वार के कुछ
जागरूक पत्रकारों ने शराब में हो रही मिलावट से भविष्य में इंसानी जीवन पर आने वाले खतरे को भांप कर जिला आबकारी अधिकारी श्री मिश्रा जी को वीडियो दिखाया और प्रतियोत्तार में अश्वासन दिया गया कि कार्यवाही होगी वीडियो में मिलावट करने वाले को रायसी गावों में मोदी कहकर पुकारते हैं यह बात पत्रकारों ने रायसी जाकर पता की थी लेकिन वीडियो में स्पष्ट हो रहा था कि कोई मिलावटी चीज शराब के नाम पर दी जा रही है , तो फिर अब तक कार्यवाही क्यों नहीं हुई , वल्कि कार्यवाही के लिए सूचना के अधिकार के तहत भी प्रार्थना करने के बाद आज तक सूचना भी नहीं दी गई,, क्या वास्तव में आज मानव जीवन इतना सस्ता हो गया है कि हमारी भौतिक जरूरतों के मुताबिक मनुष्य केवल बलि का बकरा साबित हो रहा है क्या मानव से मानव का प्रेम पूरी तरह समाप्त हो चुका है ,, जो भी हो लेकिन हरीद्वार के गांव पथरी में में घटित घटना के संकेत पहले ही स्पष्ट हो चुके जो कि वायरल वीडियो में स्पष्ट दिख रहे थे लेकिन जिम्मेदार लोग ही जब इस तरह के कार्यों में अहम भूमिका निभाएंगे तो कौन करेगा जनता की हिफाजत , और जब जनता ही नहीं होगी तो राज्य किस पर किया जाएगा यह जवाब कौन देगा बिभागीय अधिकारी ही वास्तविक जिम्मेदार हैं ?? ग्राम पथरी में घटित घटना पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा ने कहा कि ये घटना बेहद दुखद है साथ ही जिलाधिकारी हरीद्वार ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी साथ ही यह भी रणनीति तैयार की जाएगी कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो !
हरिद्वार: हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के फूलगढ़ शिवगढ़ ग्राम में चार लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत की खबर सामने आ रही है. मामले की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया है. आशंका जताई जा रही है कि किसी प्रत्याशी ने शराब वितरण कराई होगी. मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंच गए हैं. लेकिन प्रशासन ने अभी तक चार लोगों के मौत की ही पुष्टि की है. पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है.वहीं मामले में एसओ पथरी थाना को सस्पेंड कर दिया गया है! घटना को लेकर सीएम धामी ने कहा कि पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी !
Comments
Post a Comment