सैनी महापंचायत संगठन ने शहीदों की प्रतिमा के लिए मांगी भूमि !
संपादक शिवाकांत पाठक !
( कैबनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को लिखा पत्र )
दिनाँक 19/09/2022 को सैनी महापंचायत संगठन के द्वारा शहीद प्रतिमा स्थापना के भूमि आवंटित करने में हो रही देरी के लिए कैबिनेट मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा जी को पत्र देकर भुमि की मांग की ।जिस समय माननीय कैबिनेट मंत्री जी को पत्र दिया गया उस समय समय के गणमान्य सम्मानित व्यक्ति मंत्री जी के साथ मौजूद थे।
साथियों जहाँ प्रतिमा लगनी है वह भूमि उत्तर प्रदेश सरकार के अधीनस्थ विभाग हैं। और दोनों राज्य बीजेपी शासित राज्य हैं अब पता चल जायेगा कि क्या सैनी समाज में जन्मे समाज के सम्मान प्रतीत शहीद के लिए भी अन्य सर्वण समाज के शहीदो की तरह ही राजकीय सम्मान एवं प्रतिमा स्थापना के लिये भूमि आवंटित होगी या सिर्फ बीजेपी में भी सिर्फ हमारे समाज को इस्तेमाल किया जाता है।
यदि भूमि नहीं दी तो संगठन का की रूपरेखा तैयार कर शहीदो को राजकीय सम्मान प्रदान किये जाने के बाबत सरकार के खिलाफ याचिका मोर्चा खोलकर लडाई लडेगा!
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें 📲 9897145867
Comments
Post a Comment