क्षेत्र में अनूठी पहचान बनाने में कामयाब हैं तेलूराम प्रधान !
संपादक शिवाकांत पाठक
सभी उम्मीदवारो मे कुछ ऐसे सामाजिक हीरे भी है, जो समाज के बिच सिर्फ चुनावी दौर मे ही नही बल्कि हमेशा खडे नजर आते है, लोगों के सुख दुख पीड़ा मे हमेशा ततपर रहते है, और इसी कारण इन्हे सर्व समाज का अतुल्य स्नेह मिलता है, हम बात कर रहे है समाज सेवी तेलुराम प्रधान जिनकी धर्मपत्नी जो एक शिक्षित प्रत्यासी है जिला पंचायत पद पर चुनाव लड़ने के लिए चुनावी रणभूमि मे तैयार हो चुकी है, जो सलेमपुर 2 वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस प्रत्यासी के रूप मे मैदान मे है, और एक शिक्षत व्यक्ति को समाज तथा राष्ट्र को सही दिशा दे सकता है !
बात करें इनके पति तेलुराम प्रधान कि तो वे आरम्भ से ही साफ छवि के स्पष्टवादी , सरल स्वभाव के धनी समाज सेवी रहे है जिन्हे क्षेत्र मे एक ईमानदार और मददगार व्यक्ति के रूप में माना जाता है, यदि ऐसा कोई उम्मीदवार समाज के सहयोग से जिला पंचायत सदस्य चुनाव जीतकर आता है तो ये क्षेत्रवसियों के लिए सौभाग्य ही नहीं बल्कि गौरव की बात होगी ! वरना पांच वर्षों तक फिर आप सभी को सोचने के लिए विवश होना पड़ेगा इसलिए आप सभी को भी स्पष्टवादी व्यक्ति का सहयोग करना चाहिए!
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 📲 9897145867
Comments
Post a Comment